ETV Bharat / state

फरीदाबाद में सुपरवाइजर की हत्या का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, चौथा आरोपी गिरफ्त से बाहर

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 7:33 PM IST

फरीदाबाद में सुपरवाइजर की हत्या (supervisor murdered case in faridabad) मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में अभी भी चौथा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

supervisor murdered case in faridabad
supervisor murdered case in faridabad

फरीदाबाद: 10 दिन पहले भगत कॉलोनी के रहने वाले विनोद की हत्या (supervisor murdered case in faridabad) मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने वारदात में शामिल तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम श्रवण है. जो बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है. फिलहाल वो फरीदाबाद के बाटा रोड पर रह रहा था. 10 दिन पहले आरोपी श्याम ने अपने दो अन्य साथियों कुंदन तथा नीरज के साथ मिलकर सुपरवाइजर विनोद की हत्या कर दी थी. इस हत्या का मास्टरमाइंड आरोपी बब्बन था.

बब्बन ने आरोपी कुंदन श्रवण तथा नीरज को मारने का लालच दिया था. इस मामले में पुलिस ने 9 जून को आरोपी बब्बन तथा कुंदन को गिरफ्तार करके 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की. इस वारदात में शामिल तीसरे आरोपी श्रवण को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चौथा आरोपी नीरज इस मामले में अभी तक फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक विनोद गुड ईयर कंपनी (good year company ballabgarh) में सुपरवाइजर के रूप में कार्य करता था और दूसरी कई कंपनियों के लिए ठेकेदारी का काम भी करता था.

आरोपी बब्बन तथा कुंदन विनोद के पास ही कार्य करते थे. 15-20 दिन पहले आरोपी बब्बन ने विनोद से प्लॉट खरीदने के लिए 16 लाख रुपए रुपए उधार लिए थे. बब्बन विनोद को पैसे वापस नहीं लौटाना चाहता था और उसकी हत्या करके उसकी ठेकेदारी का सारा काम भी हड़पना चाहता था. इसलिए उसने अपने साथी आरोपी कुंदन नीरज तथा श्रवण को विनोद की हत्या करने के लिए 5 लाख रुपए का लालच दिया. आरोपियों ने 5 जून की शाम विनोद को फोन किया और कहा कि उन्हें काम करने के लिए लेबर मिल गई है. इसलिए वो 50 हज़ार रुपए लेकर उन्हें एडवांस देने के लिए आईएमटी में बंद पड़ी एक फैक्ट्री में पहुंच जाए.

जहां आरोपी श्रवण गार्ड की नौकरी करता था, वहां पर लेबर की डील पक्की की जाएगी. विनोद आरोपियों की बातों में आ गया और 50 हज़ार रुपए रुपए लेकर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बताए गए स्थान पर पहुंचा. जहां फैक्ट्री की छत पर आरोपियों ने चाकू से गोदकर विनोद की हत्या कर दी और उसकी लाश को फैक्ट्री के बेसमेंट में छुपा दिया. आरोपियों ने सबूत मिटाने के उद्देश्य से विनोद की मोटरसाइकिल को आगरा कैनाल में फेंक दिया. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया. विनोद द्वारा लाए गए 50 हजार में से 20 हजार श्रवण तथा 20 हजार कुंदन तथा 10 हजार नीरज ने रख लिए.

विनोद के परिजनों ने थाना सिटी बल्लभगढ़ में विनोद की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. जिसके आधार पर विनोद की तलाश शुरू की गई. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी बब्बन करीब 100 लोगों के साथ पुलिस चौकी चावला कॉलोनी के सामने नारेबाजी करने लगा. मामले की जांच के दौरान पुलिस को आरोपी बब्बन पर शक हुआ. जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपी बब्बन पर निगरानी करनी शुरू कर दी.

दिनांक 8 जून को आरोपियों ने पुलिस के डर से लाश को फैक्ट्री से निकालकर सेक्टर 67 चंदावली गांव एचएसआईडीसी ऑफिस के सामने फेंक दिया. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के माध्यम से लाश की शिनाख्त की गई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. जिसमें मृतक के गले व बॉडी पर तेजधार हथियार के निशान पाए गए. क्राइम ब्रांच 65 ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करते 9 जून हुए सबूतों के आधार पर मामले में शामिल आरोपी बब्बन व कुंदन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.