ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गांजा तस्करी मामला: पुलिस ने 9वें आरोपी को किया गिरफ्तार, 5 हजार का था इनाम

author img

By

Published : May 7, 2023, 5:44 PM IST

गांजा तस्करी के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस मामले में ये 9वीं गिरफ्तारी है. पुलिस आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

drug smuggler in faridabad
drug smuggler in faridabad

फरीदाबाद में गांजा तस्करी के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 5 हजार रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. इस मामले में आठ आरोपी पहले की गिरफ्तार हो चुके हैं. रविवार को फरीदाबाद पुलिस ने 9वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. पहले गिरफ्तार आठ आरोपियों की पहचान आबिदा, फकरुद्दीन, राणा उर्फ सहकूल, चौड़ा उर्फ अहमद, सद्दाम, सलमान उर्फ कय्यूम, मुबीन तथा नदीम के रूप में हुई है. जो फिलहाल जेल में बंद हैं.

किसी को शक ना हो, इसलिए आरोपी महिला को अपने साथ रखते थे. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी सेठी मालिक ने बताया कि उनकी टीम ने 2 साल पहले नशा तस्करी के मुकदमे में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार है. इस मामले में 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इनूस है. जो गुरुग्राम के सतलाका गांव का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी फरीदाबाद सेक्टर 31 के क्षेत्र में है.

इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद किया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें कि मार्च 2021 में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में सेक्टर 58 एरिया से महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनके कब्जे से 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशा तस्करी में शामिल उनके दो अन्य साथी आरोपी राणा और चौड़ा के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- कैथल बाल भवन में डे केयर सेंटर में बच्चों की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर विभाग ने आरोपी टीचर को किया सस्पेंड

इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी राणा तथा चौड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ में सद्दाम, सलमान, मुबीन और नदीम के नाम सामने आए. इस तरह पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब इस मामले में नौंवा आरोपी गिरफ्तार हो चुका है. आरोपी इनूस पर 5 हजार रुपये का नकद इनाम घोषित किया गया था. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि इस गिरोह का मुख्य सरगना इनूस ही है. जो राणा का भाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.