ललित नागर का फरीदाबाद दौरा, कहा-बीजेपी करती है धर्म और जाति की राजनीति

author img

By

Published : Apr 17, 2019, 11:38 AM IST

कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर चुनावी दौरा करने के लिए अपने चुनाव क्षेत्र फरीदाबाद पहुंचे. ललित नागर ने फरीदाबाद पहुंचकर लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम जैसे मुद्दों को लेकर राजनीति करती है.

फरीदाबाद: कांग्रेस के सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों से जीत हासिल करने के लिए अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में घूम रहे हैं. इसी कड़ी में फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ललित नागर ने अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा किया और लोगों को संबोधित किया. नागर ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने अब तक लोगों में भय, भ्रष्टाचार, आतंक, जमीनों पर अवैध कब्जे करना, अवैध बिल्डिंग बनाने जैसे काम किए हैं.

ललित नागर ने फरीदाबाद से जीत दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि हम सौ फीसदी जीतेंगे, उन्होंने कहा कि पुराने सांसद का यहां के गांवों में विरोध हो रहा है और वो गांवों में बाउंसर लेकर चलते हैं. कोई उनका विरोध करता है तो बाउंसरों से बिठाने का काम करते हैं जनता पूछती है कि आपने 5 साल में क्या किया है. बीजेपी ने पांच साल में धर्म, मंदिर, मस्जिद और सैनिकों के नाम पर राजनीति की है.

बीजेपी ने फरीदाबाद से केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही नेताओं में कांटे की टक्कर होना तो लगभग तय है. ऐसे में देखना है कि बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर यहां से अपनी सीट बचा पाते हैं या नहीं.


17_4_FBD_LALIT NAGAR_
FILE ..1.2.....BY LINK

Download link 
https://we.tl/t-3Vx0fkfdIe  



एंकर-फरीदाबाद में अपने लिए लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर ने क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया, इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेता योगेश ढींगड़ा ने बीके चौक पर स्थित अपने कार्यालय पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें अपना और कार्यकर्ताओं का समर्थन देने का ऐलान किया,


वीओ-कांग्रेस लोकसभा प्रत्य़ाशी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बीजेपी सरकार और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उनके मामा पर जमकर निशाना साधा और साथ ही उनके किए गए वायदों को बारे में बताया, ललित नागर ने कहा कि जो अब तक भाजपा सरकार ने भय, भ्रष्टाचार, आतंक, जमीनों पर अवैध कब्जे करना, अवैध बिल्डिंग बनाना इस पर लगाम लगाने का काम करेंगे हम ऐसा नहीं होने देंगे, जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है गुंडों बदमाशों पर लगाम लगाने का काम किया है हम 100 प्रतिशत जीतेंगे पुराने सांसद का यहां के गांवों में विरोध हो रहा है वो गांवों में बाउंसर लेकर चलते हैं कोई उनका विरोध करता है तो बाउंसरों से बिठाने का काम करते हैं जनता पूछती है कि आपने 5 साल में क्या किया है वो बताइए वो धर्म के नाम पर मंदिर मस्जिद के नाम पर, सैनिकों के नाम पर राजनीती करते हैं। यहां से जो मंत्री हैं उनका मामा है जो सारे फरीदाबाद के गलत काम करता है सारे गलत कामों का ठेका मामा-भांजे के पास है वो मुद्दा विधानसभा में भी उठाया और रैलियों में बातें कहीं जब मैने सही बात कही तो उन्होंने मानहानी का दावा भी किया लेकिन मैं डरने वाला नहीं, पहले सैशन लोकसभा के अंदर मामा-भांजे का मुद्दा उठाया जाएगा, जिन लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने को कहा है वो एक नहीं बहुत सी सस्थाएं हैं बीजेपी सभी से वायदा करके सत्ता में आई थी लेकिन उन्होंने वायदा पूरा नहीं किया इसलिए वो अब बीजेपी को वोट नहीं देंगे वो सिर्फ कांग्रेस और ललित नागर को वोट देंगे, फरीदाबाद के स्कूलों की व्यवस्था खराब है अस्पताल स्वयं बीमार हैं स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट मचाई थी, पर्यावरण के दृष्टी से फरीदाबाद 7वें स्थान पर है इन मुद्दों को लोकसभा में उठाउंगा मैं विपक्षियों को कड़ा संदेश दूंगा, जितने मतों से पिछले सासंद जीते थे उतने मतों से अबकी बार वो हारेंगे।


बाइट-ललित नागर कांग्रेस प्रत्याशी फरीदाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.