ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले में पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री, थीम स्टेट बनाने पर जताया आभार

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 9:44 PM IST

सूरजकुंड मेले में पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 24 साल बाद हिमाचल को मेले का थीम स्टेट बनाने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और उसी देवभूमि को सूरजकुंड मेले में दर्शाया गया है.

jairam thakur in surajkund mela
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

फरीदाबाद: 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उज्बेकिस्तान के राजदूत भी मौजूद रहे. मेले में इस बार पार्टनर कंट्री के तौर पर उज्बेकिस्तान शिरकत कर रहा है, जबकि थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश बना है

34 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वो बहुत सौभाग्यशाली हैं जो उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आने का सौभाग्य मिला है और हिमाचल प्रदेश को इस मेले का थीम स्टेट बनने का 24 साल बाद अवसर मिला है.

सूरजकुंड मेले में पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री

24 साल बाद हिमाचल बना थीम स्टेट
जयराम ठाकुर ने 24 साल बाद हिमाचल को मेले का थीम स्टेट बनाने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और उसी देवभूमि को सूरजकुंड मेले में दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेले में हिमाचल के कई मंदिरों की प्रतिमाएं बनाई गई हैं और लोग सूरजकुंड मेले में हिमाचल के मंदिरों की झलक देख सकेंगे.

ये भी पढ़िए: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सूरजकुंड मेले का शुभारंभ

हरियाणा-हिमाचल का सुख-दुख का साथी- जयराम

इसके साथ ही सूरजकुंड मेले में अलग-अलग स्थानों पर हिमाचल के पर्यटन स्थलों की झलक भी लोग देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विवाह आभारी हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा और हिमाचल का सुख-दुख का साथ है और आगे आने वाले समय में दोनों एक साथ विदेशों तक अपनी संस्कृति का परचम लहराएंगे.

Intro:एंकर-- फरीदाबाद के 34 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में मुख्य अतिथि के साथ पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली हैं जो उनको इस अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आने का सौभाग्य मिला है और हिमाचल प्रदेश को इस मेले का थीम स्टेट बनने का 24 साल बाद अवसर मिला है जिसको लेकर वह माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हैंBody:

वीओ-- 34 वे अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के शुभारंभ के बाद समारोह को संबोधित करते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह उनके लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है क्योंकि 24 साल बाद हिमाचल एक बार फिर से इस सूरजकुंड मेले का स्टेट थीम बना है उन्होंने कहा कि हिमाचल एक देवभूमि है और उसी देवभूमि को सूरजकुंड के मेले में दर्शाया गया है उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले में हिमाचल देवभूमि के कई मंदिरों की प्रतिमाएं बनाई गई हैं और लोग सूरजकुंड मेले में हिमाचल के मंदिरों की झलक देख सकेंगे इसके साथ ही सूरजकुंड मेले में अलग-अलग स्थानों पर हिमाचल के पर्यटन स्थलों की झलक भी लोग देख पाएंगे उन्होंने कहा कि वह माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विवाह आभारी हैं उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले में उज्बेकिस्तान कंट्री पार्टनर बना है और यह उनके लिए गर्व की बात है उन्होंने कहा कि हरियाणा और हिमाचल का सुख दुख का है और आगे आने वाले समय में दोनों एक साथ विदेशों तक अपनी संस्कृति का परचम लहराएंगे

स्पीच-- जयराम ठाकुर, हिमाचल के मुख्यमंत्रीConclusion:हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 34 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले के शुभारंभ मौके पर फरीदाबाद के सूरजकुंड पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि 24 साल बाद उनको एक बार फिर से सूरजकुंड मेले का स्टेट थीम बनने का मौका मिला है
Last Updated : Feb 1, 2020, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.