ETV Bharat / state

फरीदाबाद में ई रिक्शा बनाने वाली Factory से 22 लाख रुपये का लोहा चोरी करने वाले शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:37 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

फरीदाबाद में पुलिस ने 22 लाख रुपये कीमत के लोहा चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सभी आरोपी फरीदाबाद के नंगला एरिया के रहने वाले हैं. वहीं, एक आरोपी सरवन फरार चल रहा है.

फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद के डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा द्वारा चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए. दिशा निर्देश औक एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने 22 लाख रुपये कीमत के लोहा चोरी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहसीन खान, साहिल, पवन और राहुल का नाम शामिल है. सभी आरोपी फरीदाबाद के नंगला एरिया के रहने वाले हैं. इस मामले में अभी आरोपी सरवन फरार चल रहा है. जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

बता दें कि 14 फरवरी को डबुआ थाने में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपियों ने डबुआ के बाजरी गांव के फैक्ट्री एरिया में स्थित बालाजी इंजीनियरिंग कंपनी से 16.5 टन लोहा चोरी किया था. शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों व तकनीकी की सहायता से मामले में शामिल आरोपी साहिल को 15 फरवरी को सरूरपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद 18 फरवरी को वारदात के मुख्य आरोपी कबाड़ी मोहसीन और राहुल व पवन को गिरफ्तार किया गया.

iron theft case in faridabad
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

आरोपी मोहसीन को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वहीं, अन्य 3 आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहसीन की सरूरपुर में कबाड़ी की दुकान है. आरोपी पवन आईसर कैंटर मालिक के यहां ड्राइवरी का काम करता है. आरोपी राहुल इनका दोस्त है. वहीं, आरोपी साहिल और सरवन बालाजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. आरोपी ने बताया कि रात के समय फैक्ट्री बंद रहती है और फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए साहिल और सरवन फैक्ट्री में गार्ड के तौर पर तैनात रहते हैं. सुरक्षा गार्डों ने कबाड़ी मोहसीन को बताया कि फैक्ट्री में ई रिक्शा बनाने की लोहे की पाइप है. जिसके पश्चात आरोपी मोहसीन ने फैक्ट्री में चोरी की योजना बनाई और अपने साथी आरोपी पवन को इसमें शामिल कर लिया. आरोपी पवन ड्राइवरी का काम करता था जो अपने मालिक को बताए बिना दो कैंटर लेकर आया और 12-13 फरवरी की रात आरोपी मोहसीन, पवन, राहुल ने सुरक्षा गार्ड साहिल और सरवन के साथ मिलकर फैक्ट्री से लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

चोरी की वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी कैंटर को वापस उसी स्थान पर छोड़ आए ताकि किसी को शक ना हो. वारदात के अगले दिन आरोपी मोहसीन ने आरोपी साहिल को ₹55000 और लोहे के 305 पाइप, आरोपी पवन को ₹15000 और आरोपी राहुल को ₹10000 उनके काम के लिए दिए. पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया पूरा 16.5 टन लोहा व आरोपी साहिल पवन तथा राहुल के कब्जे से ₹59000 बरामद किए गए. पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेज दिया गया है. वहीं, फरार चल रहे आरोपी सरवन की तलाश की जा रही है. जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Haryana Budget 2023: जानिए सरकार के पास कहां से आता है बजट का पैसा और कैसे होता है खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.