ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ की फल मंडी में देर रात लगी भीषण आग, 10 से ज्यादा रेहड़ियां जलकर हुई राख

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 1:21 PM IST

फरीदाबाद में आगजनी की घटनाएं थम नहीं रही है. 2 दिन पहले खेड़ी पुलिस सब्जी मंडी में लगी आग के बाद बीती रात फल मंडी में आग (fire in faridabad fruit market) लग गई, जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. अब बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में आग लगी है.

fire in faridabad fruit market
फरीदाबाद की फल मंडी में देर रात लगी भीषण आग

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है. देर रात करीब 2 बजे बल्लभगढ़ स्थित गुप्ता होटल के पास फल बाजार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते वहां रखी फल बेचने वालों की 10 से ज्यादा रेहड़ियां जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. फरीदाबाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार अलसुबह आग पर पूरी तरह काबू पाया. फरीदाबाद फल बाजार में आग कैसे लगी, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन आगजनी की घटना से फल बेचने वालों को भारी नुकसान हुआ है.

fire in faridabad fruit market
फल मंडी में 10 से ज्यादा रेहड़ियां जलकर खाक हो गई

पढ़ें: फरीदाबाद की मंडी में देर रात लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा दुकानें जलकर राख

दुकानदार हरिओम ने बताया कि रात को उनके पास फोन आया था कि आपकी रेहड़ियों में आग लग गई है, जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि रेहड़ियां जलकर खाक हो गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी थी. फल बाजार में बिजली का कनेक्शन नहीं है, ऐसे में आगजनी की घटना की वजह शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकती है. ऐसे में आग कैसे लगी यह बड़ा सवाल है, दुकानदार इसके पीछे किसी साजिश से इनकार नहीं कर रहे हैं. दुकानदारों ने सरकार से उनके नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.

fire in faridabad fruit market
आगजनी से हुआ नुकसान

पढ़ें : फरीदाबाद मंडी में आग लगने का मामला: मुआवजे की मांग को लेकर डीसी से मिले पीड़ित दुकानदार

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हमारे पास देर रात को फरीदाबाद में आग लगने की सूचना मिली थी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है. 2 दिन पहले ही खेड़ी पुल सब्जी मंडी में भयंकर आग लग गई थी, जिसमें 300 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई थी. यहां दुकानदारों को करोड़ों का नुकसान हुआ था. वहीं अब बीती देर रात फरीदाबाद फल मंडी में आग लगने से यहां भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.