ETV Bharat / state

फरीदाबाद में देवर-भाभी ने की कथित आत्महत्या, अवैध संबंध की अफवाह से थे परेशान, पुलिस ने किये बड़े खुलासे

author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:18 PM IST

Updated : Jun 20, 2023, 8:42 PM IST

जवां गांव फरीदाबाद में कथित आत्महत्या (Suicide Case in Faridabad) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि देवर और भाभी ने संदिग्ध परिस्थियों में सुसाइड कर लिया. वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

suicide case in Faridabad
जवां गांव फरीदाबाद में आत्महत्या

फरीदाबाद में देवर-भाभी ने की कथित आत्महत्या

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में युवक और युवती के कथित आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को दोनों के शव खेत में बने ट्यूबवेल के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किए गए. एक साथ दोनों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

ये भी पढ़ें: 'अब किसी को डांटना नहीं पड़ेगा' ये सुसाइड नोट लिखकर नाबालिग ने दी जान, वजह जानकर सहम जाएंगे

मिली जानकारी के अनुसार, जवां गांव फरीदाबाद में खेत से युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि युवक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. मृतक युवती की पहचान मुस्कान (24) और युवक की पहचान तरुण (24) के रूप में हुई है. मृतक युवती दो बच्चों की मां भी थी. दोनों मृतक रिश्ते में देवर-भाभी हैं.

मुस्कान के पिता विशंभर ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है. उन्होंने शिकायत में बताया कि वो उत्तर प्रदेश के बरसाना गांव के रहने वाले हैं. उनकी बेटी मुस्कान की शादी साल 2018 में योगेश से फरीदाबाद में अहरवा गांव में हुई थी. शादी के बाद मृतक युवती के दो बेटे हैं. मंगलवार को उनको सूचना मिली थी कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसके साथ उसके देवर तरुण ने भी आत्महत्या कर ली है. मृतक तरुण मुस्कान की सास का भतीजा था.

मृतक मुस्कान के पिता का कहना है कि तरुण की जेब से सुसाइड नोट मिला है. उसमे लिखा है कि मुस्कान की सास और ननद ने मुस्कान और तरुण को एक महीने पहले से बदनाम कर रखा है. जबकि रिश्ते में दोनों देवर-भाभी है. इसी को लेकर दोनों ने लोकलाज की शर्म से आत्महत्या कर ली है. शिकायतकर्ता ने मृतक युवती मुस्कान की सास और ननद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में नाबालिग लड़के ने की आत्महत्या, जिला प्रशासन पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Last Updated :Jun 20, 2023, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.