नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का ऑपरेशन प्रहार शुरू, ऐसे कार्रवाई करेगी अब पुलिस

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 1:13 PM IST

operation prahar in faridabad
फरीदाबाद में नशा तस्करी पर लगेगी लगाम ()

फरीदाबाद में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ऑपरेशन प्रहार (operation prahar in faridabad) शुरू करने जा रही है. इसके तहत नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों की जांच करके कार्रवाई की जायेगी.

फरीदाबाद: नशा तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. नशा तस्कर गिरोह पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर फरीदाबाद में पुलिस ऑपरेशन प्रहार शुरू करने जा रही है, जिससे नशे के चंगुल से युवा पीढ़ी को बचाया जा सके. इस संबंध में फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सभी अधिकारियों और थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. जिससे फरीदाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उनके नेटवर्क को समाप्त किया जा सके.

फरीदाबाद जिले में एक बार फिर नशा तस्कर सक्रिय हो गए हैं. ये तस्कर युवाओं को अपना निशाना बनाते हैं. ऐसे में पुलिस इन गिरोह पर नकेल कसने के लिए एक बार फिर ऑपरेशन प्रहार चलाने जा रही है. इसके लिए पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को नशा तस्करी व उनकी अर्जित संपत्ति की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

operation prahar in faridabad
ऑपरेशन प्रहार को लेकर पुलिस ने बनाई 'रणनीति'

पढ़ें : सोनीपत में बुजुर्ग महिला से ठगी: दामाद ने धोखे से अपनी सास के खाते से निकाले लाखों रुपये

पुलिस कमिश्नर ने बैठक के दौरान कहा कि सभी थाना और चौकी पुलिस अब नशा तस्करों की संपत्ति की सूची तैयार करेगी. इस सूची में कोर्ट द्वारा नशा तस्करी में पीओ घोषित अपराधी जिसे 10 साल या उससे अधिक समय के लिए सजा मिली है, उन्हें शामिल किया गया है. पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने बताया कि नशा तस्करी के माध्यम से अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले दर्जनों आरोपियों की सूची तैयार की जा रही है. सूची तैयार होने के बाद जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के तहत नशा तस्करों की अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

operation prahar in faridabad
पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

आपको बता दें कि ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में नशे की आदत को रोकने के लिए भी सरकार ने धरपकड़ समिति का गठन किया है. इस समिति में एसडीएम को उपमंडल स्तर पर और खंड स्तर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा गांव की समिति का अध्यक्ष गांव के सरपंच को चुना गया है. ग्रामीण समिति में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी शामिल किया गया है. जिसका काम गांव में ऐसे लोगों को चिन्हित करना है जो शराब, भांग, सुल्फा, अफीम गांजे समेत अन्य चीजों का नशा करते हैं. समिति के लोग ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करेंगे और इन लोगों की नशे की आदत को सुधारने का प्रयास किया जायेगा.

नशे की आदत से मुक्ति दिलवाने के लिए ऐसे लोगों को जरूरत पड़ने पर फरीदाबाद नशा मुक्ति केंद्र भी भेजा जा सकता है. गौरतलब है कि जिले के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कई बार कार्रवाई कर भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की है और नशा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इसके बावजूद भी फरीदाबाद में नशा तस्करी का नेटवर्क जारी है, ऐसे में इसको रोकने के लिए अब ऑपरेशन प्रहार चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में गांजा तस्करी करने वाली महिला आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.