सोनीपत: रविवार को सोनीपत में बुजुर्ग महिला से ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग ने ठगी का आरोप अपने दामाद पर लगाया है. खबर है कि आरोपी ने अपनी अनपढ़ सास का बैंक में खाता खुलवाया और फिर उस खाते से बजुर्ग को 5 लाख 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया. जब बुजुर्ग को इस बात का पता चला तो उसने बैंक जाकर अपना कार्ड बंद करावा दिया, लेकिन आरोपी दामाद ने बैंक में जाकर दूसरा नया कार्ड बनवा लिया.
आरोपी ने 4 लाख 20 हजार 215 रुपये का बिल क्रेडिट कार्ड का बना दिया और एक लाख 99 हजार 99 रुपये एटीएम से निकला लिए. क्रेडिट कार्ड में ब्याज लगने के बाद राशि और ज्यादा बढ़ गई. जब पीड़िता को इस बात का पता चला तो उसने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने बजुर्ग महिला की शिकायत पर दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गन्नौर रेलवे रोड स्थित शिवाजी नगर की रहने वाली शकुंतला देवी ने बताया कि वो अनपढ़ है.
उसकी लड़की की शादी 9 नवंबर 2008 को सोनीपत के विशाल नगर निवासी नितिन कुमार के साथ हुई थी. इस दौरान नितिन का घर आना जाना लगा रहा और नितिन ने उसे अपने झांसे में लेकर मॉडल टाउन स्थित एचडीएफसी बैंक में उसका खाता खुलवाया और उसे बताया कि बैंक में ब्याज ज्यादा मिलता है. ये बात सुनकर बुजुर्ग झांसे में आ गईं और अपने दामाद के कहने पर बैंक में खाता खुलवा लिया. इसके कुछ दिन बाद नितिन ने उसकी बेटी से मारपीट शुरू कर दी.
कुछ दिन बाद दामाद ने बुजुर्ग की बेटी को घर से निकाल दिया. जब वो नितिन के पास अपनी बैंक कॉपी, क्रेडिट कार्ड और एटीएम लेने पहुंची तो नितिन ने देने ने मना कर दिया. महिला ने बताया कि वो 30 मई 2022 को बैंक पहुंची और एटीएम व डेबिट कार्ड बंद करवाया और नया कार्ड बनवाया, लेकिन नितिन तब तक खाते से पैसे निकाल चुका था. उसके खाते में नितिन का फोन नंबर था. जिससे नितिन ने दूसरा क्रेडिट कार्ड बनवा लिया और उसका गलत इस्तेमाल करने लगा.
ये भी पढ़ें- व्यक्ति से मारपीट कर आंखों में मिर्च डाली, 2 लाख रुपये लूटकर फरार हुए तीन बदमाश
नितिन ने जून 2022 में करीब 4 दिन में लाखों रुपये की खरीदारी कर ली और एटीएम कार्ड से 1 लाख 9 हजार 999 रुपये निकाल लिए. सिविल लाइन थाना प्रभारी कर्मजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक नितिन की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.