ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया का गुर्गा गिरफ्तार, फाइनेंसर से मांगी थी रंगदारी

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 4:27 PM IST

Faridabad Crime News: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के गुर्गे को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Gangster Neeraj Faridpuria gang
Gangster Neeraj Faridpuria gang

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के गुर्गे (Gangster Neeraj Faridpuria gang) को फाइनेंसर से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ऋषिराज उर्फ शैंकी पंडित है जो फरीदाबाद के आदर्श नगर एरिया का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी ने फरीदाबाद के सेक्टर-62 निवासी गुलफाम को फोन पर धमकी देकर उससे रंगदारी मांगी थी.

गुलफाम ने पुलिस थाना आदर्श नगर में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह फाइनेंसर का काम करता है. आरोपी शैंकी पंडित ने अपना नंबर फाइनेंसर तक पहुंचाया और जब फाइनेंसर ने उसे कॉल किया तो उसने बताया कि वह गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया की गैंग का सदस्य है. आरोपी ने गुलफाम से उसे हर महीने रंगदारी देने की बात कही और ऐसा न करने पर उसे जान से मार देने की धमकी दी. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर से दहेज में फॉर्च्यूनर की मांग, सास-ससुर और पति के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में गुप्त सूत्रों की सहायता से मंगलवार को चंदावली पुल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है और गैंगस्टर नीरज की गैंग का सदस्य है. आरोपी ने पहले फोन करके रंगदारी मांगी थी, लेकिन अमाउंट नहीं बताया था. अमाउंट के लिए उसने दोबारा फोन करने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

नीरज के कहने पर ही उसने फाइनेंसर से रंगदारी मांगी थी. इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, रंगदारी, लड़ाई झगड़ा, अवैध हथियार की धाराओं के तहत 14 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपी पहले भी जेल की सजा काट चुका है. आरोपी के कब्जे से मोबाइल व सिमकार्ड बरामद किया गया है जिससे उसने फाइनेंसर से रंगदारी मांगी थी. आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और मुख्य आरोपी नीरज की तलाश की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.