ETV Bharat / state

फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाल करने और स्थाई करने की मांग

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 7:12 PM IST

electricity employees Protest in faridabad
electricity employees Protest in faridabad : फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाल करने और अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग

फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों ने (electricity employees Protest in faridabad) अपनी लंबित मांगों को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मचारी अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने और पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग कर रहे हैं.

electricity employees Protest in faridabad
फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन किया.

फरीदाबाद: विभाग में लगे अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने और हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने की मांग को लेकर बिजलीकर्मियों (employees Protest in faridabad) ने शहर के तिलपत सब डिवीजन के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. अस्थाई कर्मचारी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बिजली मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.

हरियाणा राज्य बिजली बोर्ड वर्कर यूनियन के अध्यक्ष सुनील खटाना ने कहा कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. इन मांगों को लेकर हम काफी सालों से संघर्ष कर रहे हैं. हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर है. वहीं अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए. उन्होंने कहा कि कौशल रोजगार केंद्र को बंद कर, समान काम के बदले समान वेतन दिया जाना चाहिए. सुनील खटाना ने कहा कि आज हर कर्मचारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है.

electricity employees Protest in faridabad
बिजली विभाग में लगे अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की.

पढ़ें: करनाल में आशा, आंगनबाड़ी व मिड डे मील वर्कर का प्रदर्शन, लंबित मांगों को पूरा करने की मांग

यदि सरकार ने हमारी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे 9 फरवरी को फरीदाबाद में बड़ा आंदोलन करेंगे. वही अस्थाई कर्मचारी पवन सैनी ने बताया कि अस्थाई कर्मचारी बिजली विभाग में करीब 8 सालों से काम कर रहे हैं. कर्मचारी अभी भी डीसी रेट पर काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा जान का खतरा इन अस्थाई कर्मचारियों को ही होता है. यही कारण है कि सबसे ज्यादा मौतें भी अस्थाई कर्मचारी की ही होती है.

पढ़ें: फरीदाबाद में 8 महीनों से धूल फांक रही एंबुलेंस, अधिकारियों की लापरवाही के कारण मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा

अस्थाई कर्मचारी को भी पूरा वेतन मिलना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की. अपनी लंबित मांगों को लेकर बिजली कर्मचारी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके बावजूद इनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो प्रदेश में वह बड़ा आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.