ETV Bharat / state

करंट लगने से फरीदाबाद में बिजली कर्मी की मौत, पोल पर काम करने के दौरान हादसा

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 8:49 PM IST

फरीदाबाद में बिजली कर्मी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बिजली कर्मी की मौत तब हुई जब वह पोल पर चढ़कर लाइट सही कर रहा था.

Electrician died in Faridabad
फरीदाबाद में बिजली कर्मी की मौत

फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर-57 में बिजली ठीक करने के लिए खंबे पर चढ़े बिजली विभाग के ठेकेदार के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की लाश उतारने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी. बता दें कि 42 वर्षीय मृतक श्याम सुंदर पिछले छह साल से ठेकेदारी में मजदूरी का काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने श्यामसुंदर को खंभे पर चढ़ाने से पहले फोन करके बिजली काटने की परमिशन ली थी, लेकिन जब वह खंभे पर चढ़ा और काम करने लगा तो अचानक बिजली आने के कारण वह चिपक गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक बिजली कर्मी श्याम सुंदर के भाई प्रेमचंद ने बताया कि उसका भाई पिछले 6 -7 साल से बिजली ठेकेदार मुबारक के पास काम कर रहा था और आज किसी कंपनी से फोन आया कि वहां लाइट नहीं आ रही है, जिस पर बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए श्यामसुंदर को खंभे पर चढ़ाया गया जबकि इससे पहले ठेकेदार ने कुछ समय के लिए लाइट काटने की परमिशन ली थी और फोन भी किया था, फिर ऐसा क्या हुआ कि जब वह काम कर रहा था तो अचानक बिजली आ गई और वह वहीं चिपक गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक के भाई का कहना था कि जो भी इसमें दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि मृतक के 5 बच्चों समेत उसके घर में 8 सदस्य उसी पर निर्भर थे. अब उसके परिवार का क्या होगा. वहीं इस मामले पर पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति को करंट लग गया है. इसलिए वह मौके पर पहुंचे हैं. मृतक के शव को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया गया है, जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि परिवार की शिकायत पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नर्स से मारपीट का मामला, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.