ETV Bharat / state

फरीदाबाद में कांग्रेस नेता के भाई के ठिकानों पर ईडी का छापा

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2024, 5:29 PM IST

ED Raid in Faridabad
ED Raid in Faridabad

ED Raid in Faridabad: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार की सुबह एक बार फिर हरियाणा पहुंची. ईडी कई नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों की छानबीन कर रही है. ईडी के निशाने पर कांग्रेस विधायक भी हैं.

फरीदाबाद: हरियाणा में कई जगहों पर गुरुवार सुबह से एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) की छापेमारी चल रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी ईडी ने रेड मारी. फरीदाबाद के सेक्टर 15A में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बीआर ओझा के छोटे भाई सुशील कुमार ओझा के घर में ईडी की टीम पहुंची. सुबह करीब 6 बजे तीन से चार गाड़ियों में सवार होकर ईडी के अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे.

ईडी की टीम के साथ लोकल पुलिस भी मौजूद रही. लोकल पुलिस ईडी की टीम को घर दिखाकर वहां से चली गई. इसके बाद से ईडी सुशील कुमार ओझा के घर में डटी है. बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्यों के फोन भी ईडी के अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है. सुशील कुमार ओझा के व्यवसाय से जुड़े एक-एक दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है. आपको बता दें कि सुशील कुमार ओझा का खनन का काम है.

ED Raid in Faridabad
सुशील कुमार ओझा का घर.

गुरुवार को ईडी की टीम हरियाणा के कई इलाकों में एकसाथ पहुंची. बताया जा रहा है कि ईडी की ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हो रही है. हरियाणा के सोनीपत जिले में भी कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर ईडी की टीम पहुंची है. पंवार का भी माइनिंग का व्यापार है. ईडी माईनिंग से जुड़े कागजात खंगाल रही है. इसके अलावा करनाल में भी भाजपा नेता मनोज वाधवा के घर ईडी ने छापा मारा.

हाल के दिनों में हरियाणा के कई नेताओं के ठिकानों पर ईडी रेड मार चुकी है. पिछले साल जुलाई में ईडी की टीम ने पानीपत के समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर के ठिकानों पर छापा मारा था. ईडी ने छौक्कर के व्यवसाय से जुड़े लेनदेन की जांच की थी. इसके अलावा अगस्त में पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के घर पर भी छानबीन हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ईडी की रेड, टीम ने खंगाले पेट्रोल पंप और प्रॉपर्टी डीलिंग के दस्तावेज

ये भी पढ़ें- क्रिप्टो करेंसी केस में बहादुरगढ़ में ED की रेड, 6600 करोड़ का मामला

ये भी पढ़ें- अवैध खनन मामले में हरियाणा में ED की रेड, कांग्रेस MLA समेत 20 जगहों पर छापा, BJP नेता पर भी शिकंजा

ये भी पढ़ें- करनाल में व्यापारी के घर ED का छापा, 73 राउंड जिंदा कारतूस बरामद, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.