चुनाव से शादियों में बड़ी अटकलें, धर्मशालाओं को चुनाव आयोग ने बुक किया

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 7:47 AM IST

लोकसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद से चुनाव आयोग ने धर्मशालाओं में ईवीएम मशीन रख दिए हैं. धर्मशाला मालिकों ने आम लोगों के ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में सरकार ने धर्मशालाओं को चुनाव के इस्तेमाल के लिए रिजर्व कर दिया है. जिसका असर समाज में हो रही शादियों पर पड़ रहा है. धर्मशालाओं को बुक कराने वाले परिवारों पर को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी गई हैं. जिससे जनता में काफी रोष है

मनोज अग्रवाल , महासचिव अग्रवाल धर्मशाला

इन दिनों में कोई भी सामाजिक कार्यधर्मशाला में नहीं किए जा सकेंगे. धर्मशाला के महासचिव का कहना है कि उन्होंने भी बुकिंग कैंसिल कर दी हैं गरीब आदमी को कहीं और ही शादी का ठिकाना ढूंढना पड़ेगा. सरकार के इस फैसले से आम जनता नाराज है.

28_3_FBD_DHARAMSHALA  BOOKING MAMLA_
FILE ..1.2.3.4....BY LINK

Download link 
https://we.tl/t-zkmBk1cTKg  


एंकर- फरीदाबाद,  लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में भी सरकार ने धर्म शालाओं को चुनाव के इस्तेमाल के लिए धर्म शालाओं को चुनाव के इस्तेमाल के लिए रिजर्व कर दिया है जिसका असर समाज में अपने बच्चों की शादियां कराने के लिए धर्म शालाओं को बुक कराने वाले परिवारों पर पड़ा है जहां मध्यमवर्गीय लोग धर्मशाला में अपने बच्चों की शादी करते हैं उनके बुकिंग कैंसिल कर दी गई है जिससे जनता में काफी रोष है शादी के लिए धर्मशाला को बुक कराने वाले परिवारों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब कहां जाएं शादी का इंतजाम कहां करें क्योंकि चुनाव के इस समय में शादियों का सीजन है और लगभग लोगों ने गार्डन और धर्मशाला बुक कराई हुई है शादी के लिए परिवारों ने अपनी जेब को देखते हुए धर्मशाला को बुक कराया है जो अब बुकिंग कैंसिल कर दी गई है ।


वीओ- बता दें कि हरियाणा में छठे चरण में 12 मई को चुनाव होने हैं उससे पहले चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीनों को रखने के लिए धर्म शालाओं को अपने अधीन कर लिया है धर्मशाला में वोटिंग मशीन  रखी जा रही हैं 25 मार्च से धर्मशाला में मशीनों को रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चुनाव होने के बाद रिजल्ट आने तक यह धर्मशालाएं बुक रहेंगे इन दिनों में कोई भी सामाजिक कार्य धर्मशाला में नहीं किए जा सकेंगे धर्मशाला के महासचिव का कहना है कि उन्होंने भी बुकिंग कैंसिल कर दी हैं गरीब आदमी को कहीं और ही शादी का ठिकाना ढूंढना पड़ेगा । सरकार के इस फैसले से आम जनता नाराज भी है वह अपनी बुकिंग कैंसिल होने से नाराज शादी वाले परिवारों में भी सरकार के इस तरीके से धर्मशाला को पहले ही बुक करना अच्छा नहीं है अब वह कहां जाएं उनका बजट गार्डन ओं में शादी करने का भी नहीं है और करें भी तो गार्डन भी खाली नहीं है वह भी पहले ही बुक हो चुके हैं।

बाइट- मनोज अग्रवाल ,  महासचिव अग्रवाल धर्मशाला  फाइल नं 

बाइट -अनीता और उसका पति रमेश कौशिक, शादी  के लिए बुक कराने वाले दुखी परिवार फाइल नं 2, 3 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.