फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद: दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
Updated on: Dec 15, 2021, 12:19 PM IST

फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद: दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
Updated on: Dec 15, 2021, 12:19 PM IST
बुधवार को फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद (fight for parking in faridabad) हो गया. यहां दो गुटों में झड़प हुई. इस झड़प के बाद फरीदाबाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
फरीदाबाद: सूर्य नगर कॉलोनी फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद हो गया. यहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात घूंसे से जमकर वार किया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फरीदाबाद पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
फरीदाबाद सेक्टर 91 सूर्य नगर कॉलोनी (surya nagar colony faridabad) में सरकारी पार्क बना हुआ है. पार्किंग की जगह नहीं होने की वजह से लोग पार्क के पास गाड़ियां खड़ी करते हैं. जिसकी वजह से यहां पार्किंग की समस्या बनी रहती है. इसी पार्किंग को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोप है कि पवन नागर नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी विनोद के साथ मारपीट की.
मामले में पुलिस ने 5 लोगों पवन नागर, मोहित कुमार, सुरेंद्र दुबे, संजीव दुबे और नितिन भारद्वाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का दावा हैकि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ की जाएगी. मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP
