सोशल मीडिया पर पहले करते हैं दोस्ती, फिर न्यूड वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल कर ऐंठते हैं पैसे

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 8:09 PM IST

Blackmailing Gang

अपराधियों ने सोशल मीडिया को ठगी का नया हथियार बनाया हुआ है. सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बहला कर ठग लाखों रुपये की ठगी को अंजाम देते हैं. आजकल न्यूड कॉल (Nude Video Blackmailing Gang) के जरिए साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं.

फरीदाबाद: सोशल मीडिया आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. अपराधी (Blackmailing Gang) भी लोगों को ठगने के लिए अब सोशल मीडिया को हथियार बना रहे हैं. फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपराधी लोगों से पहले दोस्ती करते हैं. फिर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. इसको साइबरक्राइम ने सेक्सटॉर्शन (sextortion in faridabad) नाम दिया है.

दरअसल लड़की की फर्जी आईडी के जरिए अपराधी आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. अपराधियों के गिरोह में लड़कियां भी शामिल होती हैं. वो अपनी प्रोफाइल पर सुंदर सी फोटो लगाती है. जिससे कि लोग उनकी तरफ आकर्षित होकर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं. अगर आपने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली तो वो आपसे बातचीत करते हैं. इसके बाद लड़कियां वीडियो कॉल के जरिए आपका विश्वास जीतने की कोशिश करती हैं. इसके बाद वीडियो कॉल कर रही लड़की आपको कपड़े उतारने को कहती है.

सोशल मीडिया पर पहले करते हैं दोस्ती, फिर न्यूड वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल कर ऐंठते हैं पैसे

ये सारी घटना आपराधियों की तरफ से रिकॉर्ड की जाती है. जैसे ही आप कपड़े उतारते हैं तो आपकी वीडियो रिकॉर्ड करके अपराधी आपको ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं. अपराधियों की तरफ से धमकी दी जाती है कि अगर आपने पैसे नहीं भेजे तो उनकी वीडियो वायरल कर दी जाएगी. अपनी इज्जत जाने के डर से लोग पैसे भी गवां रहे हैं. जिसकी वजह से वो पुलिस से शिकायत भी नहीं करते.

ये भी पढ़ें- कार सवार बदमाशों ने दुकानदार पर बरसाई गोलियां, सीसीटीवी में कैद वारदात

हरियाणा पुलिस के साइबर एक्सपर्ट विनोद ने बताया कि खूबसूरत लड़कियों की फोटो को देखकर लोग बहुत जल्दी ही उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं. लोगों को सोशल माध्यमों का प्रयोग करते समय बेहद जागरूक होने की आवश्यकता है. जागरूकता के अभाव में कहीं ना कहीं लोग इनके शिकार हो रहे हैं. जागरुकता ही इससे सबसे बड़ा बचाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.