ETV Bharat / state

फरीदाबाद में ATM से फ्रॉड करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 1:21 PM IST

फरीदाबाद में एटीएम से फ्रॉड करने का मामला (ATM fraud in Faridabad) सामने आया है. कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह फरीदाबाद और पलवल में सक्रिय था.

Fraud arrested in Faridabad
Fraud arrested in Faridabad

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एटीएम से फ्रॉड का मामला (ATM fraud in Faridabad) सामने आया है. मुजेसर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए गिरोह के एक सरगना पर कई मुकदमे दर्ज हैं. ठगी करने वाला गिरोह बूढ़े बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता था. एटीएम से पैसे निकालने आए कम पढ़े-लिखे लोगों की मदद के बहाने उनको भी अपना शिकार बनाता था. फिलहाल गिरोह के सरगना को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया (Fraud arrested in Faridabad) है.

शातिर ठग एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का सरगना है. जांच अधिकारी एएसआई किरण ने बताया कि इस गिरोह के तीन सदस्यों को पहले से ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इस गिरोह के सरगना को अब गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि रिकवरी के लिए आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया गया (Thug arrested in Haryana) है.

यह भी पढ़ें-पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान पकड़ी भिवानी में अवैध शराब, ड्राइवर और उसका साथी गिरफ्तार

जांच अधिकारी ने बताया कि यह लोग एटीएम पर बुजुर्गों और कम पढ़े लिखे लोगों की मदद के बहाने अपना शिकार बनाते थे. बड़ी ही सफाई से कार्ड बदल लेते थे. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सरगना पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. और ये ठग पलवल और फरीदाबाद में सक्रिय था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.