ETV Bharat / state

चरखी दादरी विमान हादसे के 25 साल: 1996 की वो काली रात...जब आसमान में दो विमानों की टक्कर से दहल उठा देश

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:58 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 1:02 PM IST

25th Anniversary Charkhi Dadri Plane Crash: चरखी दादरी विमाने हादसे के 25 साल हो गए हैं. 12 नवंबर 1996 को चरखी दादरी के पास आसमान में दो विमानों की टक्कर से पूरा देश दहल उठा था. इस हादसे में 349 लोग अकाल मौत (349 People Death in Plane Crash) के शिकार हो गए. सऊदी अरब के विमान और कजाकिस्तान के विमान के क्रैश होने का मामला बड़े विमान हादसों में शामिल हो गया.

saudi-arabian-plane-and-kazakhstan-plane-crash-in-charakhi-dadri
जब आसमान में दो विमानों की टक्कर से दहल उठा देश

चरखी दादरी: 12 नवंबर 1996 की उस शाम को लोग आज भी याद कर सिहर उठते हैं. दरअसल चरखी दादरी से पांच किलोमीटर दूर गांव टिकान कलां और सनसनवाल के पास कजाकिस्तान का यात्री विमान (Passenger planes crash) और सऊदी अरब एयरलाइंस का मालवाहक विमान आपस में टकरा गए थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के साथ ही आसमान में बिजली सी कौंधी और दोनों विमानों में सवार 349 लोगों की जिंदगियां पलभर में ही आग के शोलों में समा गई.

गांव में मचा हड़कंप: यहां के निवासी उस दिन को याद कर बताते हैं कि ठंड मौसम था और उस दिन आसमान खुला और साफ भी था. सायं करीब साढ़े 6 बजे अचानक उनके आसपास खेतों में आग के गोले बरसने लगे. लोग घबराकर घरों के बाहर भागे. ग्रामीण आशंका से भरे हुए थे, लेकिन तभी खेतों की ओर से कुछ ग्रामीण बदहवास दौड़ते आते दिखाई दिए.

जब आसमान में दो विमानों की टक्कर से दहल उठा देश, देखिए वीडियो

'वां खेतां मा चीलगाड़ी पड़ी है': ग्रामीणों ने पहले पुलिस को सूचित किया. लोगों के मुंह से बस एक ही बात निकल रही थी, 'वां खेतां मा चीलगाड़ी पड़ी है' मतलब खेतों में विमान पड़े हुए हैं. ये एक भीषण विमान हादसा था. कुछ ही घंटों बाद दुनियाभर में इस हादसे की चर्चाएं होने लग गईं.

विपरीत दिशाओं से आ रहे थे विमान: सऊदी अरब एयरलाइंस का विशाल विमान और कजाकिस्तान एयरलाइंस का मालवाहक विमान हवा में टकरा गए थे. जिस वक्त ये टक्कर हुई, उस वक्त दोनों चरखी दादरी के ऊपर से विपरीत दिशा में उड़ रहे थे. एक ने दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, तो दूसरा दिल्ली में उतरने वाला था. शाम करीब साढ़े 6 बजे दोनों हवा में टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गए.

saudi arabian plane and kazakhstan plane crash
चरखी दादरी में करीब 10 किलोमीटर तक पड़े मिले विमान के टुकड़े

हादसे के बाद खेत हो गए थे बंजर: किसान धर्मराज फौगाट, भूपेंद्र सनवाल, पुरूषोतम और रामस्वरूप बताते हैं कि हादसे को याद कर आज भी लोगों की रूह कांप उठती हैं. हादसे के बाद उनके खेतों की जमीन बंजर हो गई और करीब दस किलोमीटर के दायरे में दोनों विमानों के अवशेष और लाशें बिखर गई थी. किसानों ने कड़ी मेहनत करके बंजर जमीन को खेती लायक बनाया.

saudi arabian plane and kazakhstan plane crash
खेतों में पड़ा हुआ विमान का मलबा

ये पढ़ें- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: मुख्य आरोपी कोच पवन और उसके साथी ने दिल्ली में किया सरेंडर

नहीं बना स्मारक और अस्पताल: तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मुख्यमंत्री बंसीलाल ने चरखी दादरी में स्मारक और अस्पताल बनाने की घोषणा की थी. हालांकि सऊदी अरब की एक संस्था ने चरखी दादरी में कुछ साल तक अस्थाई अस्पताल भी चलाया था लेकिन उसे भी बाद में बंद कर दिया गया. मृतकों की याद में चरखी दादरी में न तो कोई स्मारक बना है और न ही अस्पताल.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated :Nov 16, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.