ETV Bharat / state

हरियाणा में 24 जनवरी को होगा रोडवेज बसों का चक्का जाम, जानिए क्यों नाराज हैं कर्मचारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2024, 5:49 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 6:16 PM IST

Dadri Roadways Depot
Dadri Roadways Depot

Haryana Roadways Chakka Jam: हरियाणा में 24 जनवरी को रोडवेज बसों का चक्का जाम रहेगा. चरखी दादरी रोडवेज डिपो में कर्मचारियों ने बैठक करके इसका ऐलान किया. रोडवेज कर्मचारी अपनी कई मांगों को लेकर सरकार से नाराज हैं.

हरियाणा में 24 जनवरी को होगा रोडवेज बसों का चक्का जाम

चरखी दादरी: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अब अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 24 जनवरी को बसों का चक्का जाम करेंगे. इसके लिए डिपो स्तर पर मीटिंगों का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के सदस्यों की अगुवाई में दादरी डिपो में कर्मचारियों ने चक्का जाम करने को लेकर रणनीति बनाई गई. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो चक्का जाम की तारीख बढ़ाई जा सकती है.

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के नेता नरेंद्र दिनोद की अगुवाई में दादरी रोडवेज डिपो के कर्मशाला परिसर में रोष मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग में आगामी 24 जनवरी को हरियाणा रोडवेज की बसों का चक्का जाम करने के बारे में मंथन किया गया. कर्मचारी नेताओं ने साफ किया कि मांगों को लेकर यूनियन 26-27 अक्तूबर को हस्ताक्षर अभियान भी चला चुका है.

कर्मचारी मोर्चा का दावा है कि 265 रूट पर प्राइवेट परमिट जारी करने के खिलाफ आम लोग और विद्यार्थियों ने दो दिन में 5 लाख हस्ताक्षर करके सरकार की निजीकरण नीतियों का विरोध किया है. सरकार सरकारी परिवहन सेवा को निजी हाथों में देना चाहती है. प्राइवेट परमिट देने की मांग ना तो जनता की है और ना ही रोडवेज कर्मचारियों की.

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि सरकार प्राइवेट पॉलिसी को वापस लेकर 10 हजार सरकारी बसें खरीदकर रोडवेज बेड़े में शामिल करे. इससे आम जनता को सुरक्षित सेवा के साथ-साथ सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और हजारों बेरोजगार युवकों को स्थायी रोजगार मिलेगा. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि रोडवेज का निजीकरण नहीं होने देंगे और ना ही प्राइवेट बसों को परमिट जारी करने देंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडरेज केस: 3 दिन बाद अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए परिजन, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने दी बुधवार को चक्का जाम की चेतावनी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

ये भी पढ़ें- हरियाणा में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, बोले-विदेशी कानून लाने से पहले विदेशों जैसी सड़कें बनाए सरकार

Last Updated :Jan 18, 2024, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.