ETV Bharat / state

LOCKDOWN के बाद भी नहीं माने लोग तो प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कसा शिकंजा

author img

By

Published : Mar 24, 2020, 4:43 PM IST

लॉकडाउन के पहले दिन चरखी दादरी में लोगों की खासी आवाजाही देखने को मिली. जिसके बाद दादरी पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए कई दुकानें बंद कराई, साथ ही बेवजह निकले लोगों को भी वापस भेजा गया.

no effect of lockdown  charkhi dadri
LOCKDOWN के बाद भी नहीं माने लोग

चरखी दादरी: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है. दादरी प्रशासन की ओर से भी बीती रात आदेश जारी करते हुए आमजन को लॉकडाउन में सहयोग करने की अपील की गई.

इस दौरान पैट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई और जिले की सभी सीमाओं पर नाकेबंदी करने के आदेश जारी किए गए. रोडवेज और रेलों का संचालन पहले से ही बंद किया जा चुका है. मंगलवार को लॉकडाउन का समय शुरू होते ही बाजारों में लोगों की भीड़ भी होने लगी. करीब 10 बजे जब प्रशासन को बाजार में लोगों की भीड़ होने का पता चला तो पुलिस की टीमों को बाजारों में कार्रवाई के लिए रवाना किया गया.

LOCKDOWN के बाद भी नहीं माने लोग

एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी अनुसार किसी भी तरह की ढील नहीं दी जा रही है. जिन लोगों ने धारा 144 का उल्लंघन किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही कई स्थानों पर छापेमारी करते हुए चैकिंग कर दुकानों को भी बंद किया गया.

ये भी पढ़िए: लॉक डाउन की अवहेलना करने पर अंबाला में पहला केस दर्ज

वहीं डीएसपी शमशेर दहिया ने बताया कि जारी एडवाइजरी के दिशा-निर्देशों अनुसार कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन के दौरान जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी करते हुए हर वाहन की चैकिंग की जा रही है. इसके अलावा उन लोगों को भी वापस भेजा जा रहा है जो बिना किसी आवश्यक काम से घर से निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.