नेशनल चैंपियन पहलवान ने इस्लाम कबूलकर नाबालिग मुस्लिम लड़की से की शादी, हाई कोर्ट से सुरक्षा की गुहार

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 7:27 PM IST

Hindu wrestler marry Muslim girl in Charkhi Dadri

हरियाणा के चरखी दादरी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक शादीशुदा हिंदू पहलवानने मुस्लिम लड़की से शादी के लिए इस्लाम कबूल कर (Wrestler changed religion to get married) लिया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. अब दोनों ने सुरक्षा के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई है

चरखी दादरी: चरखी दादरी के एक 27 साल के शादीशुदा नेशनल चैंपियन पहलवान को 16 साल की मुस्लिम पहलवान से प्यार हो गया. उसने उससे शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन किया फिर दोनों ने पंजाब के मोहाली की एक मस्जिद में निकाह कर (Hindu wrestler marry Muslim girl in Charkhi Dadri) लिया. अब दोनों ने सुरक्षा के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. याचिका दाखिल करते हुए कपल ने बताया कि लड़की मुस्लिम समुदाय से है. उसकी उम्र 16 साल हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल चैंपियन पहलवान चरखी दादरी का रहने वाला है. करीब पांच महीने पहले दिल्ली में एक खेल कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली 16 साल की मुस्लिम लड़की से मिला. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया. लड़की भी कुश्ती में नेशनल चैंपियन रह चुकी है. लड़की के माता-पिता उसका विवाह उसकी इच्छा के खिलाफ किसी अन्य से करवाना चाहते थे. इसलिए उसने अपना घर छोड़ प्रेमी के पास आने का फैसला लिया और पहलवान नवीन के पास पहुंच गई. नवीन उसे लेकर मोहाली पहुंचा और अपना धर्म बदला फिर दोनों ने 13 नवंबर को मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया.

नेशनल चैंपियन पहलवान ने इस्लाम कबूलकर नाबालिग मुस्लिम लड़की से की शादी, हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार

दोनों के इस निकाह से लड़की के घरवाले खुश नहीं हैं, लेकिन लड़के के घर वालो को इस बारे में सब पता है. उनका कहना है कि लड़के के परिजनों ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट (punjab and haryana high court) से सुरक्षा की गुहार लगाई है. हाई कोर्ट ने मामले में लड़की के परिजनों को नोटिस जारी कर 24 नवंबर को जवाब मांगा है. साथ ही हरियाणा पुलिस से जोड़ी की सुरक्षा को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है. हाई कोर्ट के अधिवक्ता हरिंदर पाल सिंह ईशर कानूनी तौर पर इस शादी को अवैध बता रहे हैं. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट भी साल 1995 में एक ऐसे मामले में फैसला दे चुका है.

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि अगर कोई दूसरी शादी के लिए धर्म बदलता है, तो गलत है. जहां तक पोक्सो एक्ट के तहत मामले में कार्रवाई की बात है, तो इसमें पोक्सो एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो सकती है. केरला हाई कोर्ट ने इसी साल एक ऐसे ही मामले को लेकर टिप्पणी की थी. केरला हाई कोर्ट ने कहा था कि चाहे लड़की मुस्लिम ही क्यों ना हो, तो भी पोक्सो एक्ट लगेगा. जहां तक हाई कोर्ट में सुरक्षा के लिए याचिका लगाने की बात है, तो वो कानूनी तौर पर सभी का अधिकार है. अगर लड़का कहता है कि उसने शादी की है, तो उसके खिलाफ सेक्शन छह के तहत भी कार्रवाई हो सकती है. उसमें एग्रीवेटेड सेक्सुअल एसॉल्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है.- हरिंदर पाल सिंह ईशर, अधिवक्ता, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट

पहले से शादीशुदा है नवीन: जानकारी के अनुसार पहलवान नवीन शादीशुदा है. उसकी 21 जनवरी 2019 को पहली शादी हुई थी लेकिन शादी के बाद ही दोनों के बीच संबंध ठीक नही रहें. शादी के कुछ दिन बाद से ही वो दोनों अलग रहते हैं.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मनचले की पिटाई: छेड़छाड़ करने पर युवती ने आरोपी को चप्पल से मारा, देखें वीडियो

पहलवान के परिजन शादी के पक्ष में आए: पहलवान नवीन कुमार के परिजन मुस्लिम लड़की से शादी होने के बाद उनके पक्ष में उतरे हैं. कई बार नेशनल चैंपियन रह चुके नवीन के पिता चांद पहलवान ने बताया कि बेटा ने मुस्लिम लड़की से शादी की है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. बेटे की खुशी के समक्ष परिजन उनके साथ हैं. पहलवान नवीन कुमार के पिता ने कहा कि तीन महीने पहले दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ था. अब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है. उन्होंने हाई कोर्ट में सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है.

Last Updated :Nov 23, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.