ETV Bharat / state

चरखी दादरी में स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बनाया स्पेशल वार्ड

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 2:20 PM IST

health department alert about swine flu
चरखी दादरी में बनाया गया स्पेशल वार्ड

पिछले साल चरखी दादरी में स्वाइन फ्लू ने जमकर तांडव मचाया था. इस साल ऐसा होने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सिविल अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं.

चरखी दादरी: स्वाइन फ्लू को लेकर चरखी दादरी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, हालांकि अभी जिले से स्वाइन फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का मामला आने पर तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए हैं.

विभाग की ओर से सिविल अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है. वहीं जांच के लिए अलग से व्यवस्था भी की गई है. बता दें कि पिछले साल जिले में करीब दो दर्जन स्वाइन फ्लू के पॉजिटीव केस सामने आए थे. जिनमें से चार की मौत हुई थी. इस बार स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट हो गया है. विभाग की ओर से सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा जांच के लिए अलग कमरे में लैब बनाई है, ताकि संभावित मरीजों की जांच अस्पताल में ही करके मरीज का इलाज शुरू किया जा सके.

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

स्वाइन फ्लू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के चलते कई तरह के दिशा-निर्देश दिए हैं. इन अस्पतालों को अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है. साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों में ना जाने की अपील भी की जा रही है.

ये भी पढ़िए: अंबाला में शम्भू टोल प्लाजा पर कार में लगी आग, कर्मचारियों की सूझबूझ से टला हादसा

क्या होता है स्वाइन फ्लू ?

सीएमओ डॉ. विरेंद्र यादव ने बताया कि स्वाइन फ्लू एचएन वायरस है. स्वाइन फ्लू एक संक्रामक सांस का रोग होता है. जिसका वायरस हवा में ट्रांसफर होता है, खांसने, छींकने, थूकने से ये वायरस लोगों तक पहुंच जाता है. अगर घर में कोई सदस्य स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया तो घर के बाकी लोगों को इससे बचने के लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

Intro:स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बनाया स्पेशल वार्ड
: किसी भी स्थिति से निपटने के व्यापक प्रबंध, लगाई विशेष ड्यूटियां
चरखी दादरी। स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि अभी जिले में स्वाइन फ्लू का कोई भी मामला नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का मामला आने पर तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है वहीं जांच के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।Body:बता दें कि पिछले वर्ष जिले में करीब दो दर्जन स्वाइन फ्लू के पॉजिटीव केस सामने आए थे। जिनमें से चार की मौत हुई थी। इस बार स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट हो गया है। विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बनाया है। इसके अलावा जांच के लिए अलग कमरे में लैब बनाई है। ताकि संभावित मरीजों की जांच अस्पताल में ही करके मरीज का इलाज शुरू किया जा सके। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के चलते कई तरह के दिशा-निर्देश दिए हुए हैं। इन अस्पतालों को अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने को कहा गया है। साथ ही लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों में ना जाने की अपील भी की जा रही है।
बाक्स:-
ये है स्वाइन फ्लू
सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि स्वाइन फ्लू एचएन वायरस है। स्वाइन फ्लू एक संक्रामक सांस का रोग होता है। स्वाइन फ्लू का वायरस हवा में ट्रांसफर होता है, खांसने, छींकने, थूकने से यह वायरस लोगों तक पहुंच जाता है। अगर घर में कोई सदस्य स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया तो, घर के बाकी लोगों को इससे बचने के लिए डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए।
बाक्स:-
विभाग अलर्ट, किए पुख्ता प्रबंध
सीएमओ डा. विरेंद्र यादव ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। नागरिक अस्पताल में स्वाइन फ्लू के लिए स्पेशल वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा जांच के लिए अलग से कमरे में व्यवस्था की है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिला में अभी एक भी स्वाइनफ्लू का मामला नहीं आया है।
विजवल:- 1
सिविल अस्पताल, स्वाइन फ्लू के लिए बनाया गया स्पेशल वार्ड, वार्ड में उपलब्ध सुविधाएं, निर्देश देते सीएमओ व स्वाइन फ्लू के पंपलेट के कट शाटस
बाईट:- 2
डा. विरेंद्र यादव, सीएमओConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.