ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बोलीं-हिंदू नव वर्ष पर केंद्र सरकार ने देश को दिया महंगाई का तोहफा

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 2:49 PM IST

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. शुक्रवार को चंडीगढ़ पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हिंदू नव वर्ष पर केंद्र सरकार ने देश की जनता को महंगाई का तोहफा दिया (Congress Spokeperson Supriya Shrinate In Chandigarh) है. उन्होंने ये बात ईटीवी से बातचीत के दौरान कही है.

Congress Spokeperson Supriya Shrinate In Chandigarh
सुप्रिया श्रीनेत

चंडीगढ़: महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इस मुद्दे पर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार जानबूझकर महंगाई बढ़ा रही (Supriya Shrinate On Inflammation) है. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में इन्हीं मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

सुप्रिया श्रीनेत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज देश के हालात खराब हो चुके हैं. आम आदमी का जीना मुश्किल हो चुका है. लोग अपना घर नहीं चला पा रहे हैं जिसका एकमात्र कारण है केंद्र सरकार की गलत नीतियां. केंद्र सरकार लगातार महंगाई में बढ़ोतरी करती जा रही है. आम आदमी के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रही कि आम आदमी अपना जीवन कैसे जिएगा.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बोलीं-हिंदू नव वर्ष पर केंद्र सरकार ने देश को दिया महंगाई का तोहफा

सुप्रिया ने कहा कि 1 अप्रैल से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हुई है. केंद्र सरकार ने देश को हिंदू नव वर्ष के मौके पर महंगाई का तोहफा दिया है. देश में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में रसोई गैस की कीमत भारत में सबसे ज्यादा है. जबकि देश में पेट्रोल का रेट दुनिया भर की तुलना में तीसरे स्थान पर है. जबकि डीजल का रेट सातवें स्थान पर है.. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आम आदमी अपनी जिंदगी कैसे व्यतीत करेगा.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में पानी के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

सुप्रिया ने एक अन्य रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि देश का आम आदमी अपनी प्रतिदिन की आधे से ज्यादा आय सिर्फ पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस पर खर्च कर रहा है तो वह घर चलाने के लिए अन्य चीजें कहां से लेकर आएगा. पिछले 8 सालों में दालों के रेट काफी ज्यादा बढ़ चुके हैं. आज ज्यादातर सब्जियां सौ रुपये के पार हो चुकी है. नींबू 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. ऐसे में आम आदमी खुद क्या खाएगा और अपने बच्चों को क्या खिलाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से यह बयान दिया गया था कि लोगों की आय पिछले 1 सालों की तुलना में दोगुनी हो चुकी है. सीएम के इस बयान पर जवाब देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि शायद मुख्यमंत्री मनोहर लाल आंकड़ों से दूर रहते हैं इसलिए उन्हें सच्चाई नहीं पता. कोविड के बाद लोगों की कई आय बढ़ी नहीं है बल्कि कम हुई है. जबकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.