ETV Bharat / state

बाबा गैंग के सरगना मनीष कलियाणा के मकान पर चला बुलडोजर, पंचायत की जमीन पर किया था कब्जा

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:52 PM IST

हरियाणा सरकार द्वारा अपराध और नशे की तस्करी में शामिल लोगों के अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज गैंगस्टर मनीष कलियाणा के मकान को भी ध्वस्त कर दिया गया. मनीष पर आरोप है कि उसने यह मकान पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

चरखी दादरी: हरियाणा के चरखीदादरी में गैंगस्टर मनीष कलियाणा के मकान को पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से जमींदोज कर दिया. यह मकान गांव में पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया था. मनीष बाबा गैंग का सदस्य है और फिलहाल जमानत पर बाहर है. हालांकि उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं.

डीएसपी हेडक्वार्टर विरेन्द्र श्योराण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की संपत्ति की जांच की गई थी. जांच में पता चला कि उसने यह मकान पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा (illegal occupation of panchayat land) करके बनाया था. इस मकान में बदमाश मनीष के परिवार के सदस्य रहते थे. अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार की मौजूदगी में की गई. उन्होंने बताया कि आज सुबह बदमाश के इस मकान को ध्वस्त कर दिया गया. डीएसपी ने बताया कि दोषी मनीष कलियाणा के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, फिरौती/रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी मनीष उर्फ बाबा वर्तमान में जमानत पर बाहर है.

आरोपी पर फिरौती, डकैती, हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी, हवाई फायर करना, शस्त्र अधिनियम व मारपीट करने आदि संगीन धाराओं के तहत कुल 13 अभियोग दर्ज है. आरोपी के द्वारा इस मकान का प्रयोग अपने गैंग के सदस्य, अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के लिए किया जाता था जो यहां रुकते थे. वहीं आरोपी के द्वारा अपने निजी क्षेत्र में दबदबा बनाने के लिए इस यह निर्माण कार्य कराया गया था.

विरेन्द्र श्योराण ने बताया कि लगातार अपराधियों द्वारा अवैध रूप से कमाई गई संपत्ति के साथ-साथ उनकी बेनामी संपत्ति का भी ब्यौरा लगातार जुटाया जा रहा है. आरोपी के अवैध मकान ढहाने के संबंध में उन्होंने कहा, अपराधी द्वारा पंचायत की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाया गया था जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख रही है जो किसी ना किसी अपराध में संलिप्त है. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार इस तरह की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.