ETV Bharat / state

World Malaria Day 2023: मलेरिया मुक्त होने के करीब पहुंची सिटी ब्यूटीफुल, चंडीगढ़ में मलेरिया का नहीं एक भी मरीज

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:54 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 1:31 PM IST

हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है. साल 2023 में चंडीगढ़ में मलेरिया का एक भी मरीज नहीं है, यानी चंडीगढ़ मलेरिया फ्री होने के काफी नजदीक पहुंच चूका है. चंडीगढ़ में बीते 5 सालों से कितने मलेरिया के मरीज मिले, इस रिपोर्ट में जानें अब तक के आंकड़े. (Chandigarh Malaria Free)

World Malaria Day 2023
मलेरिया मुक्ति के करीब पहुंची सिटी ब्यूटीफुल

असिस्टेंट डायरेक्टर मलेरिया कम स्टेट सर्विलांस अफसर डॉ. उपेंद्रजीत सिंह.

चंडीगढ़: हर साल अप्रैल महीने की 25 तारीख को वर्ल्ड मलेरिया दिवस मनाया जाता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2018 तक चंडीगढ़ को मलेरिया मुक्त बनाने का प्रण लिया गया था. लेकिन, आज तक चंडीगढ़ से मले‌‌‌‌‌रिया खत्म नहीं हुआ है. वहीं, गर्मियों का सीजन शुरू होते ही मच्छर से जुड़ी बीमारियों में इजाफा होना शुरू होता है. वहीं, शहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया को कंट्रोल करने के लिए डीडीटी मिश्रण छिड़का जाता था. लेकिन, अब डीडीटी के असर को कम देखते उसे चंडीगढ़ में बैन कर दिया है. बता दें कि मई महीने से ही अस्पताल के अंदर मलेरिया से पीड़ित मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है. नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के प्रभावित इलाकों में टीमों को भेज कर स्प्रे और अन्य मलेरिया से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाता है.

मलेरिया प्रभावी इलाकों में शामिल: वहीं, चंडीगढ़ के कुछ प्रभावी ‌इलाके हैं, जहां अक्सर मलेरिया पाया जाता है. जिसमें सेक्टर-35 ए फ्लावर मार्केट, सेक्टर-10 के लेजर वैली, सेक्टर-16 रोज गार्डन के गेट के सामने, सेक्टर-35 डी, सेक्टर-36 ए, सेक्टर-42 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मौलीजागरां, मनीमाजरा, दड़वा, हल्लोमाजरा, बहलाना, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा अलीशेर, मलोया, कॉलोनी नंबर-4, सेक्टर-25, सेक्टर-27, सेक्टर-22, धनास, सेक्टर-20, सेक्टर-19 और सारंगपुर शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हर साल इन क्षेत्रों से डेंगू के सबसे ज्यादा मामले आते हैं.

मलेरिया के आंकड़े: साल 2018 में 44 मामले सामने आए, साल 2019 में 22 मामले सामने आए थे. वहीं, साल 2020 और 21 में 7 और 6 मामले सामने दर्ज किए गए थे. साल 22 में आंकड़ा घटकर पहुंचे 2 पर और साल 2023 में ये आंकड़ा जीरो हो चुका है. वहीं, अगर डेंगू के मरीजों की बात करें तो एक भी मरीज की मौत डेंगू से नहीं हुई है.

मलेरिया फैलने के कारण: चंडीगढ़ में वेक्टर जनित रोगों के मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया के लिए लार्वा और वेक्टर यानी एडीज बहुतायत में पाए जाते हैं. यह पूरे शहर में खुले ओवरहेड टैंक, पक्षियों के पानी वाले बर्तन, टूटे टायर और खुले में पड़ा कबाड़, पानी के खुले ड्रम, हौदी, स्थिर पानी के साथ कूलर, रेफ्रिजरेटर के खड़े पानी में पनप रहा मच्छर जनित स्रोतों के माध्यम से फैलता है.

मलेरिया फ्री की ओर चंडीगढ़: असिस्टेंट डायरेक्टर मलेरिया कम स्टेट सर्विलांस अफसर डॉक्टर उपेंद्रजीत सिंह गिल ने बताया कि चंडीगढ़ उन 15 स्टेट्स में से एक है, जो मलेरिया मुक्त होने के के पास है. वहीं, बीते साल 2022 में पूरे साल में हमारे सिर्फ मलेरिया के केस थे. दोनों ही केस इंडिजिनस थे. हालांकि कहीं के मलेरिया के पाए गए लेकिन वे सभी मरीज अन्य राज्यों से संबंध रखते थे. वहीं, इंडिजिनस कैसे हैं जो थानिया मलेरिया लाडवा से पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत में एचआईवी के मामलों में बढ़ोतरी, हर महीने 30 मरीज आ रहे सामने, जानिए वजह

मलेरिया से बचाव कैसे करें: मलेरिया एक मादा एनाफिलीज फैलता है. मलेरिया के बचाव के लिए प्रभावित एरिया में स्प्रे की जाती थी वह डीडीटी नामिक एक केमिकल था. जो कि अब बैन कर दिया गया है. क्योंकि उसका असर मच्छरों के लारवा पर कम होने लग गया ‌था. वहीं डीडीटी हमारे खाने पीने वाली चीजों में खुल जाता था. जो कि एक आम व्यक्ति के लिए घातक था. वहीं, इस समय मौजूदा समय में मलेरिया के बचाव के लिए साइफ्लूथरिन मिश्रण सोउल्फक भी कहा जाता हैं. इस मिश्रण को 5 प्रतिशत ही इस्तेमाल किया जाता है.

मलेरिया फ्री के करीब चंडीगढ़: उक्त मिश्रण का प्रभाव डीडीटी के मुकाबले अधिक है. वहीं, इस मिश्रण का इस्तेमाल मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचने के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस समय चंडीगढ़ में जो मलेरिया फैल रहा है. वह प्रवासी लेबर और अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के कारण फैल रहा है. जिन राज्यों से वे आते हैं. वहां मलेरिया अभी भी कंट्रोल नहीं किया गया है. ऐसे में चंडीगढ़ को मलेरिया मुक्त बनाने में कम से कम पांच सालों के दौरान शून्य होना जरूरी और हम उस लक्ष्य के काफी करीब हैं.

Last Updated : Apr 25, 2023, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.