ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश से पूरा हरियाणा पानी-पानी, लोग बोले- 1962 के बाद अब देखा ऐसा मंजर

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:24 PM IST

heavy rain in haryana
मूसलाधार बारिश से पूरा हरियाणा पानी-पानी

हरियणा में पिछले 24 घंटों से मूसलाधार बारिश (Haryana Heavy rain) हो रही है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का पानी जमा होने से बाढ़ जैसी स्थिति में है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि साल 1962 के बाद पहली बार ऐसी बारिश देखी है जब शहरों में नाव चलाने की नौबत आ गई हो.

चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले 24 घंटे से जबरदस्त बारिश (Rain) हो रही है. मौसम विभाग (Chandigarh Weather Department) के मुताबिक ये बारिश और भी तेज होगी. विभाग ने 'अगले 12 घंटों के दौरान हरियाणा के अधिकतर इलाकों में येलो अलर्ट घोषित किया है. अभी भी दक्षिण हरियाणा के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में जलभराव की वजह से सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं, घरों में पानी घुस गया और खड़ी फसल जलमग्न हो गईं. बारिश की वजह से इस नुकसान को देख लोगों को 1962 की मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ (Haryana 1962 Flood) से हुई तबाही याद आ गई.

भारी बारिश (Heavy Rain In Sonipat) के चलते सोनीपत में चारों तरफ पानी-पानी (Waterlogging In Sonipat) नजर आ रहा है. शहर का मुख्य अंडरपास, शनि मंदिर अंडरपास स्विमिंग पूल (Shani Temple Underpass Filled With Water) बन गया है. यहां पर 12 फीट के करीब पानी भरा गया है. जिसकी वजह से लोगों का काफी परेशानी हो रही है. सोनीपत के गोहाना बाइपास पर बना अंडरपास भी पानी में डूब चुका है. स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन हर बार पानी निकासी का दावा तो जरूर करता है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं होता.

मूसलाधार बारिश से पूरा हरियाणा पानी-पानी, देखिए वीडियो

वहीं जल निकासी नहीं होने की वजह से सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं. फरीदाबाद जिले में जल भराव की सबसे ज्यादा समस्या सामने आई. इस समस्या पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ सड़क पर नाव (Congress Leader Protest On Boat) लेकर निकल गए. उन्होंने शहर के इस हालात पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि सरकार फरीदाबाद को तो स्मार्ट सिटी कहते है, लेकिन यहां के हालात बद से बदत्तर हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारी बारिश से जलभराव, स्विमिंग पूल बन गया इस शहर का मुख्य अंडरपास

गोहाना की सड़कों पर पानी की निकासी ठप हो चुकी है. वहीं हालात बिगड़ते देख गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक (jagbir malik) ने गोहाना शहर का दौरा किया. विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि इससे पहले 1962 में गोहाना के अंदर इस तरह की बाढ़ आई हुई थी और सड़कों पर नाव चल रही थी. आज की बारिश में इतना ही पानी सड़कों पर भरा हुआ है जिससे 1962 की वो याद ताजा हो गई. गली और मकानों में पानी घुसा हुआ है. पूरे गोहाना में बारिश की वजह से पानी भरा हुआ है.

ये पढ़ें- कांग्रेस विधायक को गोहाना में बारिश का पानी देख 1962 की बाढ़ आई याद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.