अलीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी और पूर्व एमएलसी विवेक बंसल गुरुवार को जिले में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान मैरिस रोड स्थित अयोध्या कुट्टी में मीडिया से बातचीत करते हुए विवेक बंसल ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने और नई पार्टी बनाने पर कहा कि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए गले में एक पत्थर के समान साबित हो रहे थे. यह अच्छा है कि उनसे पीछा छूटा है. यह वक्त बताएगा कि उनका प्रदेश में क्या प्रभाव है.
विवेक बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को दो-दो बार पंजाब का मुख्यमंत्री बनाया है. उनकी पत्नी को केंद्रीय मंत्री और सांसद बनाया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह 80 वर्ष के होने वाले हैं और अभी भी पद की लोलुपता से परिपूर्ण है. ऐसे व्यक्ति को पार्टी के प्रति वफादारी दिखानी चाहिए. लेकिन अब सब कुछ उजागर हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दावा, 2022 में भाजपा को मिलेंगे 60 फीसद वोट
वहीं, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा कांग्रेस के वजूद पर उंगली उठाने पर विवेक बंसल ने कहा कि उन्होंने कभी खोखले नारेबाजी नहीं की. राजा भैया का उत्तर प्रदेश में क्या वजूद है, यह जनता बतायेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा को पूरे प्रदेश में जनसमर्थन मिल रहा है. महिलाओं की सहभागिता, किसानों के बिजली के आधा बिल माफ, गेहू गन्ने के समर्थन मूल्य में वृद्धि के घोषणा पत्र को सराहना मिल रही है.