लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को भाजपा की ओर से सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ओबीसी समाज भाजपा के साथ एकजुट है और एकजुटता के आधार पर ही 2014, 2017 और फिर 2019 में सरकार बनी है.
डिप्टी सीएम ने मंच से लोगों से अपील की कि एक बार फिर एकजुटता के साथ 2022 में भाजपा को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएं. सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे दलों को सबक सिखाना है. उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया, फिर भी इस समाज की बदौलत 325 सीट बीजेपी गठबंधन जीतने में सफल रही है.
देश में सुशासन और विकास की बयार बह रही
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में सुशासन और विकास की यात्रा चल रही है, सबका साथ-सबका विकास की यात्रा चल रही है. बाकी दलों का काम कुछ का साथ सबका विकास है. जैसे 2017 में बड़े से बड़े गठबंधन को समाज के लोगों ने धराशाई किया है, ऐसे ही 2022 में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और लोकदल के गठबंधन के बावजूद 64 सीट जीतने में सफल रहे. जो पहले देश में कांग्रेस की सरकार काम कर सकते थी वह भाजपा की नरेंद्र मोदी मोदी सरकार ने किया. पिछड़ा वर्ग आयोग सहित तमाम काम हुए हैं.
प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया
डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में गुंडागर्दी अराजकता भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम भाजपा की सरकार ने किया. पिछले साढ़े 4 साल में साढ़े चार लाख लोगों को नौकरी दी गई है. 2017, 2019 की तरह 2022 में भी 60% वोट हमारा है, क्योंकि हमने सबका साथ सबका विकास किया है. हमने कोई भेदभाव नहीं किया है, बल्कि उनकी सरकार ने मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है. निजी क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, कानून व्यवस्था और रोजगार की समस्या को बेहतर करने का काम किया गया है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज 34 विधायक पटेल समाज से हैं, वोट काटने वाले भी कुछ दल होते हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस जैसे जो राजनीतिक दलों का काम जनता जान चुकी है. जो छोटे-छोटे दलों को फंडिंग करके वोट कटवां उनसे बचना है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और जितने भी अभी बचे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस भी पढ़ें-डीजल-पेट्रोल की कीमतों में मिल सकती है बड़ी राहत, सीएम ने बुलाई बैठक
पिछड़ों के साथ न्याय होगा
डिप्टी सीएम ने कहा कि 2022 में भाजपा की सरकार बनेगी और कि दूसरे दलों के नेता विदेश यात्रा पर चले जाएंगे. इन लोगों को रामलला का भव्य मंदिर बनना पसंद नहीं आ रहा है. अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो क्या अयोध्या में राम मंदिर बन पाता. आज जो अयोध्या में माथा टेक रहे हैं और हिंदू बनने की कोशिश कर रहे हैं. अखिलेश यादव जो यात्रा निकाल रहे हैं वह पराजय यात्रा है. जब यात्रा निकाल रहे थे तो बड़े गुंडे अपराधी माफिया सड़कों पर आ गए थे, इसे समझने की जरूरत है. वह लाल टोपी लगाए हुए हैं, लोकल वाले लोग उन गुंडों के नाम से पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनेगी तो पिछढ़ों के साथ न्याय होगा. चुनाव में किसी जाति दल का प्रत्याशी हो वोट, सिर्फ भाजपा के कमल पर देना और पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है.