ETV Bharat / state

हरियाणा में बिना वैक्सीन लगवाए बच्चों को स्कूल में नहीं मिलेगी एंट्री- अनिल विज

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:17 PM IST

child vaccination in haryana
child vaccination in haryana

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जिन बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी होगी उन्हें स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने बच्चों के वैक्सीनेशन (child vaccination in haryana) को लेकर शनिवार को बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे जिन्हें कोरोना वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें स्कूल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में मौजूदा कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान भी ये दिशा निर्देश जारी किए. बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने 15 से 18 साल के सभी बच्चों के अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया, क्योंकि जब स्कूल खुलेंगे तो जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

बता दें कि, हरियाणा में 15 से 18 वर्ष की आयु के बीच के 15 लाख से अधिक बच्चे कोविड के टीके के लिए पात्र हैं, और इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू हुआ था. गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच प्रदेश सरकार ने स्कूलों और कॉलेज को 26 जनवरी तक बंद (School Colleges Closed In Haryana) किया है. बीते सोमवार को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हरियाणा के शिक्षण संस्थानों की छुट्टियां बढ़ाकर 26 जनवरी तक कर दी थी.

child vaccination in haryana
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का ट्वीट

ये भी पढ़ें- कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा हरियाणा का ये जिला, 24 घंटे में आए तीन हजार नए केस

प्रदेश में बढ़ती महामारी को देखते हुए ये फैसला लिया गया था. इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से 12 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज के बंद करने का फैसला किया गया था. शिक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा था कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया. क्योंकि दूसरी लहर के दौरान प्रदेश को काफी नुकसान हुआ. सरकार नहीं चाहती की तीसरी लहर का प्रकोप भी देखने को मिले. वहीं उन्होंने जनता से अपील की थी कि महामारी सुरक्षा नियमों का पालन करें. बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. जरूरी होने पर मुंह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलें ताकि खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

बता दें कि, हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) बिगड़ते जा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेशभर से 8,841 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 41,420 हो गई है. शुक्रवार को हरियाणा के सभी जिलों से नए केस मिले हैं. प्रदेश में कुल 169 ओमीक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 162 ओमीक्रोन मरीज ठीक हो गए हैं. फिर भी प्रदेश में 7 ओमीक्रोन के एक्टिव मामले हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.