ETV Bharat / state

आम बजट से हरियाणा को मिलेंगे 8485 करोड़ रुपए, पिछली बार से 735 करोड़ ज्यादा

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:43 AM IST

हरियाणा को पिछली बार की तुलना में इस बार 735.37 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे तो वहीं इस बार कृषि का बजट 5 फीसदी बढ़ाया गया है. साथ ही वित्तमंत्री ने बजट में पांच पुरातात्विक शहरों में म्यूजियम बनाने की घोषणा की है.

हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर

चंडीगढ़: केंद्रीय बजट में हरियाणा को इस बार 735.37 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे. वित्तीय वर्ष 2020-21 में 8484.82 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया है. जो 2019-20 में 7749.45 करोड़ था. वहीं 2018-19 में यह 7350.10 करोड़ रुपए था. जिसमें कॉर्पोरेशन टैक्स की राशि सबसे ज्यादा 2609.91 करोड़ रुपए है.

कृषि का बजट 5 फीसदी बढ़ा

इसके बाद सेंट्रल जीएसटी का हिस्सा है. जो 2568.14 करोड़ रुपए है. वहीं आयकर 2426.75 करोड़ रुपए है. हिसार के राखीगढ़ी में म्यूजियम बनने से प्रदेश को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है और इस बार कृषि का बजट 5 फीसदी बढ़ाया गया है. कृषि उत्पादों की ढुलाई के लिए किसान रेल चलाए जाने की योजना है. हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है और इस बार कृषि का बजट 5 फीसदी बढ़ाया गया है.

ये भी पढे़- सूरजकुंड मेले में पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री, थीम स्टेट बनाने पर जताया आभार

वित्त मंत्री ने की म्यूजियम बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने कहा कि म्यूजियम के निर्माण के लिए बजट घोषित होने के बाद हिसार का ऐतिहासिक गांव राखीगढ़ी विश्व पटल पर छा जाएगा. वित्तमंत्री ने बजट में पांच पुरातात्विक शहरों में म्यूजियम बनाने की घोषणा की है, जिनमें राखी गढ़ी शामिल है.

ये भी पढ़े-वित्त मंत्री ने रेलवे को दी कई सौगात, यात्री बोले- सुविधाओं पर भी ध्यान देने की जरुरत

Intro:Body:

https://www.bhaskar.com/himachal-chandigarh/chandigarh/news/haryana-on-union-budget-this-time-the-central-government-will-get-rs-8484-crore-latest-news-and-update-on-union-budget-2020-126649071.html


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.