खेल कोटे से ग्रुप-डी में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी लगने वाले कर्मचारी होंगे टर्मिनेट

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 7:36 PM IST

fake gradation certificates

हरियाणा सरकार ने फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट (fake gradation certificates) के मामले में बड़ा फैसला किया है. ग्रुप-डी में फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाने वालों पर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट (fake gradation certificates) के मामले में बड़ा फैसला किया है. खेल कोटे से ग्रुप-डी में फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाने वालों पर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इन कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट (Employees Terminate) करने के सरकार ने आदेश जारी किए हैं. जानकारी के मुताबिक ग्रुप-डी में फर्जी ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के जरिए खेल कोटे से करीब 2000 नियुक्तियां हुई थी. जिसकी सरकार को जानकारी मिली थी.

जिसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच करवाई. जांच में पाया गया कि बड़े स्तर पर फर्जी तरीके से खेल कोटे के ग्रेडेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किए गए थे. इसके बाद सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि हरियाणा में ग्रुप-डी के 18000 से अधिक पदों पर भर्ती हुई थी. जिसमें खेल कोटे से कई पदों पर भर्ती हुए लोगों के खेल सर्टिफिकेट को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद सरकार ने इस पूरे मामले की जांच की. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने इनकी टर्मिनेशन के आदेश जारी किए हैं.

fake gradation certificates
ऑर्डर कॉपी

ये भी पढ़ें- देश के दूसरे सबसे बड़े मेडिकल संस्थान की बिल्डिंग खस्ताहाल, विज ने लगाई केंद्र में गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.