ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 10:26 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 6:19 PM IST

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में लोगों को गर्मी के सितम से राहत मिली है. गुरुवार सुबह अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होने से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वीरवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है.

Temperature Dips five degree in Chandigarh
बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली

चंडीगढ़: चंडीगढ़ समेत पूरे हरियाणा में इस बार समय से पहले गर्मी की दस्तक से आमजन परेशान थे. मार्च महीने में ही अप्रैल की गर्मी आसमान से बरस रही थी. भारी उमस के चलते लोग बारिश की आस लगाये बैठे हैं. इसी बीच गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में हुई हल्की बारिश से इस उमस से थोड़ी राहत दी है. वीरवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली करीब 9:30 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली लेकिन थोड़ी ही देर में बारिश बंद हो गई.

पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था. लेकिन बारिश की वजह से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वीरवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने इस बारिश की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि 20 और 21 तारीख को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मौसम में बदलाव आएगा और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

सुबह- सुबह चंडीगढ़ में हुई हल्की बारिश, तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज

चंडीगढ़ में गुरुवार की सबह मौसम विभाग की भविष्यवाणी का असर देखने को मिला और सुबह के वक्त ही मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई. हलांकि अगर आने वाले दिनों की बात करें तो गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं हैं. आने वाले हफ्ते में अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस बार हरियाणा में मानसून (monsoon in haryana) समय पर आएगा. जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आने की संभावना है. 15 जून के बाद प्री मानसून का प्रभाव प्रदेश में शुरू हो जाएगा. मौसम वैज्ञानिक एमएल खीचड़ ने बताया कि पिछले कई दिनों से दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. हिसार जिले का तापमान 42.4 डिग्री बुधवार को दर्ज किया गया है.

आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब और राजस्थान के पास एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने की संभावना है. इसी प्रभाव की वजह से 20 और 21 अप्रैल को खासकर उत्तरी हरियाणा में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम में बदलाव के बाद प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम में बदलाव की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आ सकती है, वहीं रात्रि तापमान सामान्य रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें-राहत की आस: हरियाणा में होने वाली है बारिश, मौसम वैज्ञानिक से जानिए कब तक आएगा मानसून

Last Updated : Apr 21, 2022, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.