जहां-जहां राहुल गांधी गए हैं वहां-वहां कांग्रेस की हार हुई है- बराला

author img

By

Published : Mar 28, 2019, 8:52 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची पहले सप्ताह के आसपास जारी हो जाएगी. वहीं राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर चुटकी लेते हुए बराला ने कहा कि राहुल गांधी हौसला अफजाई के लिए पहुंच रहे हैं मगर हौसला अफजाई होने वाली नहीं है.

चंडीगढ़: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची पहले सप्ताह के आसपास जारी हो जाएगी. हालांकि बराला ने यह भी कहते नजर आए कि बीजेपी को उम्मीदवारों की घोषणा करने की कोई जल्दबाजी नहीं है क्योंकि चुनाव 12 मई को होने है.

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर चुटकी लेते हुए बराला ने कहा कि राहुल गांधी हौसला अफजाई के लिए पहुंच रहे हैं मगर हौसला अफजाई होने वाली नहीं है. वहीं कांग्रेस पार्टी पर वार करते हुए कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी गए हैं वहां-वहां कांग्रेस की हार हुई है.

कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाओं पर सुभाष बराला ने स्पष्ट किया कि कुलदीप बिश्नोई के साथ किसी भी तरह की चर्चा नहीं चल रही है. हालांकि सुभाष बराला यह भी कहते नजर आए कि बीजेपी आलाकमान के साथ अगर कुलदीप बिश्नोई की कोई चर्चा चल रही है तो इसके बारे में जानकारी नहीं है.

सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

बराला ने कहा कि राजनीति में भविष्य में क्या हो सकता है इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. वहीं कांग्रेस के आलाकमान की तरफ से हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को एकजुट करने के प्रयास पर भी चुटकी लेते हुए सुभाष बराला ने कहा कि पहले भी कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता दिखाई है.
सुभाष बराला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक रणदीप सिंह सुरजेवाला कुलदीप बिश्नोई और कहीं कुमारी शैलजा नजर नहीं आती ऐसी एकजुटता कांग्रेस की नजर आती है.

Intro:पहले सप्ताह के आसपास आएगी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची
भारतीय जनता पार्टी को नहीं है कोई जल्दबाजी
सुभाष बराला ने कांग्रेस पर किया बड़ा हमला
राहुल गांधी के दौरे को लेकर भी कसा तंज
कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर बोले सुभाष बराला
हरियाणा में नहीं चल रही कुलदीप बिश्नोई से कोई वार्ता , बीजेपी आलाकमान के साथ चल रही चर्चा के बारे में कहना मुश्किल
भविष्य की चर्चाओं को नकारा नहीं जा सकता - सुभाष बराला
हरियाणा कांग्रेस के दिग्गजों को मैदान में उतारने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

एंकर -
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची पहले सप्ताह के आसपास जारी हो जाएगी । हालांकि बराड़ा यह भी कहते नजर आए कि बीजेपी को उम्मीदवारों की घोषणा करने की कोई जल्दबाजी नहीं है क्योंकि चुनाव 12 मई को होने हैं । भाई कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाओं पर सुभाष बराला ने स्पष्ट किया कि कुलदीप बिश्नोई के साथ किसी भी तरह की चर्चा नहीं चल रही है। हालांकि इस सुभाष बराला यह भी कहते नजर आए कि बीजेपी आलाकमान के साथ अगर कुलदीप बिश्नोई की कोई चर्चा चल रही है तो इसके बारे में जानकारी नहीं है साथ ही बराला ने कहा कि राजनीति में भविष्य में क्या हो सकता है इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता । वहीं कांग्रेस के आलाकमान की तरफ से हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को एकजुट करने के प्रयास पर भी चुटकी लेते हुए सुभाष बराला ने कहा कि पहले भी कांग्रेस के नेताओं ने एकजुटता दिखाई है लेकिन कोई भी ऐसा मौका आया है तो इनके बीच जो जूतम पैजार हुई है । बराला ने कहा कि अभी तक रणदीप सिंह सुरजेवाला कुलदीप बिश्नोई और कहीं कुमारी शैलजा नजर नहीं आती ऐसी एकजुटता कांग्रेस की नजर आती है । बराला ने राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी हौसला अफजाई के लिए पहुंच रहे हैं मगर हौसला अफजाई होने वाली नहीं है । बराला ने कहा कि पिछले चुनाव से जहां जहां राहुल गांधी गए हैं वहां वहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ है और यह रिकॉर्ड आगे भी टूटने वाला नहीं नजर आ रहा ।


Body:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर बड़ी चुटकी लेते हुए कहां है कि राहुल गांधी हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं की हौसला अफजाई करने के लिए आ रहे हैं लेकिन ऐसा होगा इसकी संभावना काफी कम है। सुभाष बराला ने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया वह वहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ है और यह रिकॉर्ड आगे भी टूटता नजर नहीं आ रहा है । वन सुभाष बराला ने एकजुटता को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले भी इस तरह की एकजुटता दिखाने का प्रयास कांग्रेस की तरफ से किया गया लेकिन तब भी कांग्रेस के नेताओं के बीच लाठियां चली थी । सुभाष बराला ने कहा कि अभी भी सुरेंद्र दीप सिंह सुरजेवाला हूं या कुलदीप बिश्नोई या कुमारी शैलजा की बात की जाए नजर नहीं आते हैं । भाई कांग्रेस की तरफ से बड़े नेताओं को हरियाणा के बड़े नेताओं को इस बार लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारने की चर्चाओं पर सुभाष बराला ने कहा कि इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है । सुभाष बराला ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी को कोई जल्दबाजी नहीं है मगर बराला यह भी कहते नजर आए के पहले हफ्ते के आसपास उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है ।

भाई कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर सुभाष बराला ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं ऐसा नजर आ रहा है राहुल गांधी हरियाणा में आ रहे हैं लेकिन वहां कुलदीप बिश्नोई जा सकते हैं हरियाणा में उनसे किसी भी तरह की वार्ता नहीं चल रही है । हालांकि बराला यह भी कहते नजर आए कि हाईकमान के साथ किसी तरह की उनकी बातचीत चल रही है ऐसी जानकारी नहीं है लेकिन राजनीति में भविष्य में क्या होगा इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता ।


Conclusion:फिलहाल बीजेपी के हौसले काफी नजर आ बुलंद नजर आ रहे हैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जहां विपक्षियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं वहीं हरियाणा में बीजेपी की जीत को लेकर भी सुनिश्चित नजर आ रहे हैं। फिलहाल देखना यह होगा कि बीजेपी के उम्मीदवारों की जो सूची हरियाणा को लेकर जारी की जाएगी उसमें किन बड़े शहरों को बीजेपी उतारती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.