ETV Bharat / state

हरियाणा में लॉकडाउन से भी नहीं थमी कोरोना की रफ्तार, देखिए शुरुआती चार दिन के आंकड़े क्या बता रहे हैं

author img

By

Published : May 8, 2021, 7:01 AM IST

Updated : May 8, 2021, 7:07 AM IST

कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन लगाया. उम्मीद थी कि अब कोरोना संक्रमण पर रोकथाम हो सकेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने कोरोना संक्रमण को लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से जारी की जा रही रोजाना बुलेटिन पर बारीकी से अध्ययन किया. इस अध्ययन में हमारी टीम ने पाया कि हरियाणा में जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा था, अभी भी उसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है.

corona did not stop due to lockdown in haryana
हरियाणा में लॉकडाउन से भी नहीं थमी कोरोना की रफ्तार, देखिए शुरुआती चार दिन के आंकड़े क्या बता रहे हैं

चंडीगढ़: हरियाणा कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ये दूसरी लहर प्रदेश के लिए बेहद खतरनाक साबित हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. संक्रमण की ये रफ्तार इतनी तेज है कि चंद दिनों में ही नए संक्रमित मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरियाणा सरकार का कहना है कि छूट मिलने पर लोगों ने ज्यादा लापरवाही की और इसी वजह से प्रदेशभर में लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा है.

ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की जा रही रोजाना बुलेटिन पर बारीकी से अध्ययन किया. इस अध्ययन में हमारी टीम ने पाया कि हरियाणा में जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा था उसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही है.

corona did not stop due to lockdown in haryana
प्रदेश में लॉकडाउन के बावजूद लगातार बढ़ती रही एक्टिव मरीजों की संख्या

ये पढ़ें- गुरुग्राम में सरकारी वेबसाइट पर खाली बेड का झूठा दावा, फोन करने पर 3 हफ्ते की वेटिंग बता रहे अस्पताल

दूसरी लहर में तेजी से फैला कोरोना

इस बार कोरोना ना सिर्फ लोगों को संक्रमित कर बीमार कर रहा है बल्कि इंसानों के लिए दस गुना ज्यादा जानलेवा बनकर सामने आया है. दूसरी लहर में कोरोना की वजह से संक्रमित मरीजों की स्थिति पिछले साल के मुताबिक ज्यादा गंभीर स्थिति को झेल रहे हैं. कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट लोगों पर ज्यादा असर डाल रहा है और उनके फेफड़ों को कमजोर कर रहा है, जिससे मरीज सांस लेने में परेशानी महसूस करता है और दम तोड़ देता है.

corona did not stop due to lockdown in haryana
कुछ इस तरह बढ़ती रही रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या

ये पढ़ें- हरियाणा में कोरोना मरीजों के घर मुफ्त ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन

रोजाना सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

हरियाणा में मई का महीना ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है. मई के शुरूआती तीन दिन में ही 410 लोगों की मौत हो चुकी थी. 3 मई राज्य में लॉकडाउन लगा अगर चार मई को 153 मरीजों की मौत हुई. वहीं पांच मई को 181, छह मई को 177, सात मई को 162 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से ज्यादातर लोगों की मौत सांस नहीं ले पाने की वजह से हुई हैं.

corona did not stop due to lockdown in haryana
लॉकडाउन के बावजूद बढ़ती रही मृतकों की संख्या

अप्रैल में टूटा रिकॉर्ड

अप्रैल महीने में हरियाणा में कोरोना संक्रमण का जबरदस्त उछाल आया. प्रदेश में 1 अप्रैल को 3146 केस सामने आए थे, लेकिन पहले सात दिनों में ही प्रदेश में 55 लोगों ने दम तोड़ा. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 115 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच करीब 882 लोगों की कोरोना से जान चली गई. यानी पूरे अप्रैल महीने में 1052 लोगों की जान चली गई.

ये पढ़ें- गृह मंत्री के जिले में भी एंबुलेंस का टोटा, 11 लाख की आबादी पर कुल 20 एंबुलेंस

वैक्सीनेशन शुरू, मौतें थमने की उम्मीद

केंद्र और हरियाणा सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन शुरू की जा चुकी है. हरियाणा में 18 साल से ज्यादा आयु के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू भी हो चुका है. शुक्रवार 7 मई तक 42,29,186 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी और लोगों में कोरोना से लड़ने की क्षमता का विकास होगा.

Last Updated :May 8, 2021, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.