ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के चंद्रमुखी शर्मा दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव बने

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 8:36 PM IST

South Asian Basketball Association SABA General Secretary Chandramukhi Sharma Haryana Sports News
चंडीगढ़ के चंद्रमुखी शर्मा दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव बने

दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल एसोसिएशन (South Asian Basketball Association) के महासचिव चुने जाने पर चंद्रमुखी शर्मा ने कहा कि बीएफआई में रहकर उन्हें पिछले आठ वर्षों में प्रतियोगिता प्रणाली के बारे में सीखने का अनुभव मिला है. अब वे इस अनुभव को आगे बढ़ाने और बास्केटबॉल के विकास और प्रचार के लिए काम करेंगे.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के पूर्व प्रशासनिक सलाहकार परिषद के सदस्य चंद्रमुखी शर्मा (SABA General Secretary Chandramukhi Sharma) को दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल एसोसिएशन का महासचिव चुना गया है. यह एक एफआईबीए एशिया (अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ, एशिया क्षेत्र) का उप क्षेत्र है, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, मालदीव, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं. यह संगठन इस क्षेत्र में बास्केटबॉल के विकास के लिए कार्यरत हैं.

दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल एसोसिएशन में पूर्व एशिया बीए, दक्षिण पूर्व एशिया बीए, मध्य एशिया बीए, गल्फ बीए और पश्चिम एशिया बीए एफआईबीए एशिया में शामिल हैं. यह बास्केटबॉल के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकत्र करने के लिए काम करती हैं. सब जोन द्वारा शनिवार को बेंगलुरु में इलेक्टिव कांग्रेस आयोजित की गई थी, जहां चंद्रमुखी शर्मा को सर्वसम्मति से महासचिव चुना गया. बता दें कि चंद्रमुखी शर्मा 2015 से बीएफआई के महासचिव हैं. वे एक वकील भी हैं. (Haryana Sports News)

पढ़ें: 6 एलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप: हरियाणा के 3 मुक्केबाजों ने जीते पदक

इसके साथ ही वे फीबा के पैनल जिनेवा के महासचिव भी रह चुके हैं. वे बीएफआई के पूर्व सदस्य भी रह चुके हैं. वे आम आदमी पार्टी के सदस्य के तौर पर चंडीगढ़ चुनाव प्रचार समिति के प्रभारी भी रहे हैं. चंडीगढ़ में पूर्व प्रशासनिक सलाहकार परिषद के सदस्य के तौर पर भी उन्होंने काम किया है. एसोसिएशन के महासचिव चुने जाने पर चंद्रमुखी शर्मा ने कहा कि यह बास्केटबॉल समुदाय का एक बड़ा समूह है. बीएफआई में रहकर उन्हें पिछले आठ वर्षों में प्रतियोगिता प्रणाली के बारे में सीखने का अनुभव मिला है.

पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल विजेता बॉक्सर जैस्मिन ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाया अनदेखी का आरोप

अब इस अनुभव को आगे बढ़ाने और दक्षिण एशिया में इन्हें आजमाने और करने का समय है. जिसमें बास्केटबॉल के विकास और प्रचार की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने बीएफआई में अपने सभी सहयोगियों, विशेष रूप से बीएफआई अध्यक्ष डॉ. गोविंदराज को सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने एसएबीए नेशनल फेडरेशन के सदस्यों और एफआईबीए एशिया के नेतृत्व को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.