ETV Bharat / state

हरियाणा के बजट को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया उत्साहवर्धक बजट

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 5:53 PM IST

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बजट को उत्साहवर्धक बजट बताया है. रणजीत चौटाला ने कहा कि खासकर उनके बिजली महकमे में नए बिजलीघर स्थापित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री के लिए भी काफी कुछ ऐलान किए गए हैं.

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा का बजट 2020-21 पेश किया है. मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों को दिल खोलकर बजट दिया, हालांकि कई ऐसे विभाग भी रहे जिनका बजट पहले के मुकाबले कम कर दिया गया. हरियाणा के बिजली और जेल मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री की तरफ से पेश किए गए बजट की जमकर सराहना की.

हरियाणा के बजट को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया उत्साहवर्धक बजट

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बजट को उत्साहवर्धक बजट बताया है. रणजीत चौटाला ने कहा कि खासकर उनके बिजली महकमे में नए बिजलीघर स्थापित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने कहा कि एग्रो बेस इंडस्ट्री के लिए भी काफी कुछ ऐलान किए गए हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के बजट पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल को बताया 'फेल्ड मैन'

हालांकि जेलों के लिए कोई बड़ी घोषणा ना होने पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जेलों को पहले भी बहुत कुछ मिल रहा है. कोई नई घोषणा होने ना होने से कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ता है. वहीं प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कर्ज के मामले पर चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जो भी प्रदेश आगे बढ़ रहे हैं उनमें कर्ज का बढ़ना आम है. प्रदेश जब तेजी से आगे बढ़ रहा है तो हमारा रेवन्यू भी आगे बढ़ेगा. जिसके बाद कर्ज को कवर कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.