ETV Bharat / state

कानून व्यस्था को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कटाक्ष, बोले- ये खट्टर राज नहीं जंगलराज है

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:33 PM IST

हाल ही में हुए गोहाना में दो पुलिस जवानों की हत्या को लेकर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि हमारे समय में हम अपराधियों का एनकाउंटर करने में भी गुरेज नहीं करते थे.

rajya sabha member of parliament deepender hooda on haryana government over law and order
कानून व्यस्था को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का कटाक्ष

दिल्ली: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में खट्टर राज नहीं जंगलराज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल के आंकड़े बताते हैं हरियाणा बेरोजगारी और क्राइम दर में नंबर वन है. साल 2016 से गृह मंत्रालय भारत सरकार के आंकड़े और क्राइम ग्राफ में हरियाणा नंबर वन चल रहा है. डकैती-हत्याओं में हमने उत्तर प्रदेश और बिहार को पीछे छोड़ दिया है.

कानून व्यस्था को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कटाक्ष, देखिए वीडियो

गोहाना पुलिस हत्या पर दीपेंद्र हुड्डा का कटाक्ष

दीपेंद्र हुड्डा ने सोमवार रात हुई गोहाना में एक पुलिस कांस्टेबल और एसपीओ कप्तान की हत्या मामले में भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि सोनीपत में पुलिस वालों पर सरेआम हमला हुआ. जब हरियाणा में पुलिस वाले ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन की सुरक्षा किसके हवाले है.

हमारी सरकार ने एनकाउंटर करने में गुरेज नहीं की- दीपेंद्र

उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार में अपराधी या तो हरियाणा छोड़ गए थे या जेल में थे. हमारी सरकार ने एनकाउंटर तक करवाने में गुरेज नहीं की थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में क्राइम की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है. उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि हरियाणा सरकार बढ़ते क्राइम पर जवाब दे.

क्या हुआ था गोहाना में ?

पुलिस के मुताबिक एसपीओ कप्तान और सिपाही रवींद्र गोहाना के बुटाना पुलिस चौकी से गश्त पर निकले थे. गस्त के दौरान सिपाही रविंद्र और एसपीओ कप्तान को रास्ते में चार लड़के और दो लड़कियां शराब पीते दिखे. रविंद्र और कप्तान ने उन्हें सड़क पर अवारागर्दी करने रोका, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें बेरहमी से मारकर मौत के घाट उतार दिया.

इस मामले में पुलिस ने मंगलवार शाम तक पुलिस ने जींद के रोहतक रोड स्थित भगवान नगर में एक घर की घेरा बंदी की. टीम ने कार्रवाई की तो बदमाशों ने चाकू और हथियारों से हमला कर दिया.

मामले में दो की गिरफ्तारी, एक हुआ ढेर

इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आरोपी अमित की मौत हो गई, पुलिस ने संदीप और एक अन्य आरोपी को पकड़ लिया, जबकि विकास भाग निकला. इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर प्रशांत, अनिल, एसआई मंदीप और सिपाही राजेश घायल हो गए. फिलहाल पुलिस इंस्पेक्टर अनिल गंभीर होने के चलते रोहतक पीजीआई में है. वहीं गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, ताकी फरार आरोपी को भी पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़िए: गोहाना पुलिस मर्डर केस: चाकू चलाने में एक्सपर्ट था मृतक अमित, छानबीन में मिला आपराधिक रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.