ETV Bharat / state

Haryana Winter News: हरियाणा में मौसम ने बदला रुख, बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Jan 30, 2023, 12:04 PM IST

Haryana winter update
हरियाणा में आज का तापमान

हरियाणा में बारिश होने से ठिठुरन फिर से बढ़ गई है. मौसम खराब होने के चलते अब सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से 2 फरवरी तक मौसम में परिवर्तन की संबावना जत

चंडीगढ़: उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम ने रुख बदल दिया है. बर्फबारी के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी देखी जा रही है. हरियाणा समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. सोमवार को हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और एनसीआर में कड़ाके की ठंड मापी गई. वहीं हरियाणा के कई जिलों में बारिश होने से जलभराव हो गया. मौसम विभाग ने 31 जनवरी से 2 फरवरी तक मौसम में बदलाव की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में मौसम साफ हो सकता है.

शीतलहर का प्रहार: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड ने फिर से करवट बदल ली है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और शीतलहर के प्रहार से ठिठुरन जबरदस्त हो गई है. वहीं फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, पानीपत समेत कई जिलों में हल्की बारिश भी हो रही है. बीते रविवार को बादल छाने से भगवान सूर्य के दर्शन नहीं हुए. हालांकि कुछ जिलों में फसलों के लिए ये बारिश वरदान साबित हो सकती है.

हरियाणा में आज का तापमान: हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश तो कहीं सामान्य मौसम रहेगा. हरियाणा के फरीदाबाद का मैक्सिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस मिनिमम तापमान दर्ज किया गया है. बात फरीदाबाद की करें तो यहां बारिश होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ठिठुरन से बेहाल लोगों का अब सड़कों पर पानी भरने से घर से निकलना भी दूभर हो गया है. बारिश के चलते मौसम में गिरावट भी देखी जा रही है. राजधानी से सटे इलाकों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें-हरियाणा में बारिश से ठंड में हुआ इजाफा, फरीदाबाद में जलभराव की स्थिति

Last Updated :Jan 30, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.