ETV Bharat / state

Rain Alert In Haryana: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तूफान और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 23, 2023, 10:34 AM IST

rain alert in haryana
rain alert in haryana

Rain Alert In Haryana: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटों में तूफान और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है.

चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार को हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई थी. कुछ जगह तेज हवाएं चलने के साथ बारिश भी हुई. जिससे मौसम तो सुहाना हुआ ही. लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार की सुबह ही हरियाणा और पंजाब में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

आने वाले 48 घंटों में तूफान और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. बीते एक हफ्ते से जहां हरियाणा के अधिकतर जिलों में तापमान बढ़ता हुआ गया था. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को हरियाणा के अधिकतर जिलों में तेज बारिश देखी जा सकती है. जिसके चलते समय समय पर अलर्ट जारी किए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने हरियाणा के पिहोवा, कैथल, पंचकूला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में घने काले बादल देखे जाएंगे. इसके अलावा गरज और चमक की संभावना जताई जा रही है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ लगातार समुद्र तल से होते हुए मैदानी इलाकों पर असर दिखा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार देर रात तक इस तरह की कोई संभावना नहीं जताई जा रही थी. ये दक्षिण पूर्व मानसून का असर है, जो राजस्थान की ओर से पलट कर हरियाणा और पंजाब की तरफ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Faridabad Traffic Police Advisory: अजरौंदा से नीलम चौक जाने वाले यात्री ध्यान दें, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इस रास्तों का करें इस्तेमाल

मौसम विभाग अधिकारी के अनुसार हरियाणा के अधिकतर इलाकों में तापमान बढ़ता हुआ देखा गया. आने वाले 2 दिनों के दौरान हरियाणा में तापमान गिर सकता है. जिसे लोगों को गर्मा और उमस से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुतबिक बारिश का सबसे ज्यादा असर चंडीगढ़ और हरियाणा के पंचकूला, कैथल और कुरुक्षेत्र तक देखा जा सकता है. रविवार को भी हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.