Sports University in Haryana: अब हरियाणा में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंडर काम करेगा राई स्कूल

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:49 PM IST

rai sports school in haryana

हरियाणा सरकार ने राई स्कूल को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा के अंडर (rai School in Haryana under Sports University) कर दिया है. यह अब वैसे ही काम करेगा जैसे बाकी यूनिवर्सिटी के अंडर कैंपस कोई काम करते हैं. आदेश के अनुसार स्कूल का एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंडर होगा.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स राई को अब इसी कैम्पस में बनाई गई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंडर दे दिया है. आदेश जारी होने के साथ अब यह स्कूल यूनिवर्सिटी कैम्पस स्कूल के रूप में चलेगा. स्कूल का एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के अंडर होगा. इससे पहले स्कूल का एडमिन सिटी कंट्रोल स्पेशल बोर्ड के पास होता था, जो हरियाणा के राज्यपाल के अंडर काम करता था. चांसलर इसके राज्यपाल हैं जिसके तहत अब स्कूल का एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल यूनिवर्सिटी के अंडर कर दिया गया है.

बता दें कि इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया गया. आदेश के अनुसार इसके प्रशासनिक अधिकार यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (वीसी) को दिए गए हैं. हाल ही में सरकार ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी एसएस देशवाल को यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर नियुक्त किया है. अभी तक स्कूल के प्रशासनिक कार्यों के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में गवर्निंग बॉडी काम करती थी. हालांकि वीसी/कुलपति राज्यपाल के ही अंडर आएंगे, लेकिन स्कूल से जुड़े मामलों को अब वीसी के लेवल पर ही निपटाया जा सकेगा.

बता दें कि मनोहर लाल सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने का फैसला लिया था. 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले इसका ऐलान भी हो गया था और विधेयक भी विधानसभा में पास हो गया था. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कुछ आपत्तियां जताई गई थी. ऐसे में सरकार को यह विधेयक वापस लेकर नये सिरे से कानून बनाना पड़ा. फिलहाल नए आदेश जारी होने के साथ ही आगे की गतिविधियों के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंचायत खेल फिर से होंगे शुरू, 12 खेल किए जाएंगे शामिल: CM मनोहर लाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.