ETV Bharat / state

NH बंद करने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:59 AM IST

punjab-and-haryana-high-court-issued-notice-to-center-in-case-of-national-highway-closure
NH बंद करने के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस

किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सड़क पर बैरिकेड्स लगाने और गड्ढा खोदने के खिलाफ ये याचिका चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह बस्सी की तरफ से पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी. जिसकी सुनवाई जस्टिस जीएस संधवालिया ने की.

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों की खुदाई के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने गृह मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग के सचिव के माध्यम से केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने हरियाणा सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भी इस मुद्दे पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है. मामले की अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी.

ये पढ़ें- कैथल: कृषि मंत्री के बयान पर भड़के किसान, पुतला फूंक कर जताया विरोध

राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 का दिया हवाला

ो याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों को ब्लॉक नहीं किया जा सकता, जिससे आम जनता को बहुत असुविधा होती है.
ये भी पढ़ें: जेपी दलाल के विवादित बयान को बीरेन्द्र सिंह ने बताया उनकी छोटी सोच

याचिकाकर्ता ने मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलने के लिए गृह मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग को निर्देश दें कि वह दिल्ली पुलिस द्वारा बाधित किए गए राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलें. उन्होंने याचिका में ये भी मांग की कि जिन्होंने वहां पर गड्ढे खोदे हैं, कीलें गाड़ी हैं और बैरिकेड्स लगाए हैं उन व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए जाएं.

ये पढ़ें- रोहतक हत्याकांड: घायल बच्चे की भी हुई मौत, परिजनों ने जांच पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.