ETV Bharat / state

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हरियाणा दौरा, जानें क्या है इसके राजनीतिक मायने

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:40 AM IST

amit shah visit in karnal
amit shah visit in karnal

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे. उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक हरियाणा बीजेपी यहां से साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी.

चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो दो सरकारी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इन कार्यक्रमों के अलावा वो पार्टी पदाधिकारियों के साथ राजनीतिक चर्चा भी करेंगे. पार्टी के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे से काफी उत्साहित हैं. वो इसे संगठन की दृष्टि से अहम भी मान रहे हैं. माना जा रहा कि अमित शाह के इस दौरे से बीजेपी मिशन 2024 का आगाज कर देगी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करनाल दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि ये कार्यक्रम जीटी रोड बेल्ट पर हो रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी जीटी रोड बेल्ट से ही गुजरी थी. माना जा रहा है कि उसी के प्रभाव को कम करने के लिए अमित शाह करनाल आ रहे हैं. इससे पहला उनका सोनीपत दौरा खराब मौसम के चलते रद्द हो गया था. अब वो करनाल में आकर उसकी कसर भी पूरी करेंगे.

रानीजितक जानकारों का मानना है कि बीजेपी के सामने फिर से सभी 10 लोकसभा सीट जीतने की चुनौती होगी. लिहाजा हरियाणा बीजेपी के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव बहुत बड़ी चुनौती के तौर पर भी देखे जा सकते हैं. अमित शाह करनाल में 1000 और सोनीपत में लगभग 1500 कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पार्टी को भी साल 2024 की अहमियत मालूम है और ऐसे में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अमित शाह उनमें नई ऊर्जा भरने का काम करेंगे.

क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक? राजनीतिक मामलों के जानकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती साल 2024 के लोकसभा चुनाव है, क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतकर इतिहास रचा था. जब कोई पार्टी इतिहास रचती है, तो फिर उसे बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि भले ही बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीती थी, लेकिन उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में नहीं आ पाई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, करोड़ों रुपये की देंगे सौगात, सुरक्षा कड़ी

ऐसे में बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाएगी, ताकि लोकसभा चुनाव के नतीजों का जोश पार्टी कार्यकर्ता में विधानसभा चुनाव तक भी बना रहे और उसका लाभ विधानसभा चुनावों में लिया जाए. गुरमीत सिंह के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी लोगों पर असर पड़ा है. ऐसे में उस यात्रा के प्रभाव की काट ढूंढना भी बीजेपी के लिए जरूरी हो गया है, हालांकि वे कहते हैं कि इसके लिए पार्टी संगठन स्तर पर लगातार बैठकर करती रहती है, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व जब प्रदेश में आता है तो उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल निश्चित तौर पर बढ़ता है, और ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का ये दौरा पार्टी के लिए भी अहम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.