ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका, बॉर्डर से ही भेजा वापस

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:42 PM IST

chandigarh police stopped farmers
चंडीगढ़ में प्रवेश की कोशिश कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका

एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि इन लोगों ने प्रदर्शन को लेकर न तो पुलिस को सूचित किया था और न ही इसकी आज्ञा ली थी, हालांकि शहर की व्यवस्था को देखते हुए इतने बड़े आंदोलन की आज्ञा दी भी नहीं जा सकती थी.

चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा पंंजाब के कई जिलों से हजारों किसान चंडीगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें चंडीगढ़ की सीमा पर ही रोक लिया. पुलिस ने इन किसानों को चंडीगढ़ की सीमा से लगे रास्ते से वापस मोहाली की तरफ भेज दिया है.

इस बारे में इटीवी भारत से बात करते हुए चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि ये लोग मोहाली से आए हैं और बड़ी संख्या में अपने वाहन भी साथ लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि ये लोग यहां से चंडीगढ़ सेक्टर 17 तक जाना चाहते थे और उसके बाद वापस मोहाली के लिए रवाना होने की इनकी रणनीति थी.

चंडीगढ़ में प्रवेश की कोशिश कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका

लेकिन चंडीगढ़ जैसे बड़े शहर की व्यवस्था को देखते हुए इन्हें वहां जाने की आज्ञा नहीं दी जा सकती थी इसलिए हमने किसान नेताओं से बात कर शांतिपूर्ण ढंग से वापस मोहाली के लिए भेज दिया और इन्हें चंडीगढ़ में भी प्रवेश करने नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर इकट्ठे हुए हजारों किसान, भारी पुलिस बल तैनात

एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि इन लोगों ने प्रदर्शन को लेकर न तो पुलिस को सूचित किया था और न ही इसकी आज्ञा ली थी, हालांकि शहर की व्यवस्था को देखते हुए इतने बड़े आंदोलन की आज्ञा दी भी नहीं जा सकती थी इसलिए हमने भी इन किसानों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.