ETV Bharat / state

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस का रहेगा कड़ा पहरा, फौरन होगा एक्शन

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 30, 2023, 11:02 PM IST

Police Alert for New year celebration : न्यू ईयर के मौके पर हुड़दंग फैलाने वालों की इस बार खैर नहीं. पुलिस ने हुड़दंगियों से निपटने के खास इंतजाम किए हैं. साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी पुलिस की पैनी नज़र होगी.

Police Alert for New year celebration police security arrangements
हुड़दंग रोकने की तैयारी

चंडीगढ़/पंचकूला: क्या आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने की जमकर तैयारी कर रहे हैं. चलिए अच्छी बात है, लेकिन अगर आप न्यू ईयर के मौके पर सड़क पर हुड़दंग फैलाने का गलती से भी इरादा बना रहे हैं तो फौरन छोड़ दीजिए वर्ना आपका सेलिब्रेशन कहीं सलाखों के पीछे ना मन जाए.

हुड़दंग फैलाई तो खैर नहीं : दरअसल पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर शहरों में होने वाली हुड़दंग और अपराधों को रोकने के लिए खास तैयारी की है. पुलिस ने इसके लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं. पंचकूला की बात की जाए तो पंचकूला के पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशों के मुताबिक पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. नतीजतन इस बार अगर किसी ने हुड़दंग करने की सोची भी तो उसकी खैर नहीं. शहर भर में कुल 26 पुलिस नाके लगाए जाएंगे, जिनमें 10 नाके शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर एक्शन लेंगे. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पंचकूला में कुल 300 पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे जिनमें 19 इमरजेंसी व्हीकल, 11 पीसीआर, 25 क्यूआरटी, 24 पुलिस राइडर और महिला सुरक्षा के लिए दुर्गा शक्ति टीम शामिल है. वहीं थाना पुलिस की टीम भी अपने-अपने इलाके में गश्त पर रहेंगी और हुड़ंदग फैलाने की सूरत में हुड़दंगियों के खिलाफ फौरन बड़ा एक्शन लेंगी.

हॉटस्पॉट पर रहेगी नजर : हर साल की तरह पुलिस का कड़ा पहरा शहर के मुख्य हॉटस्पॉट पर भी रहेगा. इनमें सेक्टर-5 पंचकूला, बुर्जकोटियां रोड और कालका-शिमला रोड समेत मोरनी टी-पॉइंट शामिल है क्योंकि इन्हीं जगहों पर सबसे ज्यादा डिस्कोथेक, क्लब आते हैं.

पुलिस अफसर भी रहेंगे मुस्तैद : ट्रैफिक पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन पर रहेगी. वहीं पुलिस अधिकारी भी बीच-बीच में चेकिंग करते रहेंगे. पुलिस विभाग के मुताबिक आम लोगों की सुरक्षा और शांति में किसी प्रकार का खलल ना पड़े, इसके लिए पुलिस हर पल सतर्क रहेगी.

ये भी पढ़ें : हरियाणवी गानों के बिना अधूरा रहेगा नए साल का जश्न! देखें 2023 के सुपहिट गाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.