ETV Bharat / state

पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रिहाई वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच को ट्रांसफर

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:02 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:53 AM IST

petition-to-release-former-cm-op-chautala-transferred-to-division-bench-of-delhi-high-court
पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रिहाई वाली याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच को ट्रांसफर

पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने उम्र और खराब सेहत का हवाला दे कर दिल्ली हाई कोर्ट से समय से पहले रिहाई की गुहार लगाई है. इस मामले पर विचार करने के लिए डिवीजन बेंच को ट्रांसफर कर दिया है. वहीं उनकी पेरोल भी दो दिन के लिए बढ़ा दी गई है.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की जल्द रिहाई की मांग करने वाली याचिका को डिवीजन बेंच में ट्रांसफर कर दिया है. जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच ने इस मामले पर विचार करने के लिए डिवीजन बेंच को ट्रांसफर कर दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 23 फरवरी को होगी.

चौटाला की पेरोल 23 फरवरी तक बढ़ी

हाई कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला की पेरोल 21 फरवरी से बढ़ाकर 23 फरवरी कर दिया है. 18 दिसंबर 2019 को कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया था कि वह ओमप्रकाश चौटाला की अर्जी पर नए सिरे से विचार करे. 2019 में हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार के पहले के उस आदेश को निरस्त कर दिया था. जिसमें उसने चौटाला की समय पूर्व रिहाई की मांग को खारिज कर दिया था.

खराब सेहत का हवाला दिया गया

चौटाला ने उम्र और खराब सेहत का हवाला दे कर समय से पहले रिहाई की गुहार लगाई है. चौटाला ने केंद्र सरकार के उस नोटिफिकेशन का हवाला दिया है. जिसमें 60 वर्ष के ऊपर के पुरुष कैदियों की रिहाई की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें: भिवानी: ऑनलाइन परीक्षा विकल्प की मांग को लेकर CBLU के छात्रों ने किया प्रदर्शन

चौटाला की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार के विशेष माफी संबंधी नोटिफिकेशन के तहत 60 साल के ऊपर के पुरुष कैदियों, 55 साल के ऊपर की महिला और ट्रांसजेंडर कैदियों की रिहाई की बात कही गई है. जिन्होंने अपनी सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 70 फीसदी से ज्यादा उन दिव्यांगों की भी रिहाई की जा सकती है. जिन्होंने अपनी सजा की आधी अवधि पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें: कैथल में PWD कर्मचारियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

'नोटिफिकेशन के मुताबिक रिहाई के हकदार हैं चौटाला'

चौटाला की ओर से वकील अमित साहनी ने कहा था कि चौटाला को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दस साल की सजा मिली है. उन्होंने कहा कि चौटाला की उम्र 83 वर्ष हो चुकी है और वे अप्रैल 2013 तक 60 फीसदी स्थायी दिव्यांगता है. उसके बाद जून 2013 में उन्हें पेसमेकर लगाया गया. जिसके बाद वे 70 फीसदी दिव्यांगता के शिकार हैं. इसलिए नोटिफिकेशन के मुताबिक वे दो वर्गों में रिहाई के हकदार हैं.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा काट रहे हैं चौटाला

चौटाला जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स की भर्ती के घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद दस साल की कैद की सजा काट रहे हैं. उनके साथ ही उनके पुत्र अजय चौटाला और तीन अन्य दोषी भी दस साल कैद की सजा काट रहे हैं.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में अभी धरातल पर नहीं उतरी नई शिक्षा नीति, देखें रिपोर्ट

Last Updated :Feb 20, 2021, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.