चौटाला परिवार और इनेलो-जजपा के साथ आने के कयासों पर ओपी चौटाला का बड़ा बयान

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 4:30 PM IST

Om Prakash Chautala

जेजेपी इनेलो के एक होने और चौटाला परिवार के साथ आने की खबरों के बीच इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि वो लोग (अजय चौटाला) इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और गद्दारों के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

चंडीगढ़: चौटाला परिवार (chautala family) और जेजेपी इनेलो (jjp inld coalition) के एक होने के कयासों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने बड़ा बयान दिया है. ओपी चौटाला का कहना है कि जेजेपी वाले इनेलो पार्टी के गद्दार हैं और गद्दारों के साथ कोई समझौता नहीं. झूठ की बुनियाद पर बनी जेजेपी पार्टी का वजूद खत्म हो चुका है और जेजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भगदड़ मची हुई है. इस भगदड़ को रोकने के लिए ऐसे भ्रमित करने वाले संदेश फैलाए जा रहे हैं. काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ा करती इसलिए जो लोग भ्रमित होकर जेजेपी में चले गए थे अब घर वापसी करने लगे हैं.

इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि मैंने कभी व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में अपने सिद्धातों और अनुशासन से समझौता नहीं किया और जिन्होंने इनेलो पार्टी के साथ अनुशासनहीनता की, चाहे वो कितना भी बड़ा नेता हो या कार्यकर्ता हो उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया. हमने हमेशा जननायक चौ. देवी लाल की नीतियों का अनुसरण किया है जिसके चलते कभी राजनीति सत्ता पाने के लिए नहीं की. ये सत्ता के लोभी थे इन्होंने सत्ता पाने के लिए चौ. देवी लाल के नाम को इस्तेमाल किया और सत्ता मिलते ही इनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया.

ये भी पढ़ें- अजय चौटाला ने फिर दिए परिवार और पार्टियों के एक होने के संकेत, पिता पर छोड़ा फैसला

ऐलनाबाद उपचुनाव में इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला को जिताकर लोगों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि इनेलो एकमात्र पार्टी है जो चौ. देवी लाल की नीतियों का अनुसरण कर रही है. इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी जिन्होंने सत्ता के नशे में चूर होकर अपने हकों के लिए आंदोलन कर रहे अन्नदाता पर लाठियां बरसाई, देशद्रोह के केस दर्ज किए और इस दौरान शहीद हुए किसानों की शहादत का मजाक उड़ाया. इन लोगों ने सोची समझी साजिश के तहत इनेलो को तोड़ने की कोशिश की और प्रदेश की जनता को भ्रमित कर उनका वोट लिया. जिस पार्टी के खिलाफ जनता से वोट लिया, सत्ता के लालच में उसी की गोद में जाकर बैठ गए.

बता दें कि, जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला (ajay chautala) कई दिनों से परिवार और पार्टियों के एक होने के संकेत दे रहे थे. बीते दिन भी पलवल में अजय सिंह चौटाला ने इनेलो जजपा के एक होने का संकेत देते हुए कहा कि ये फैसला बड़े चौटाला को करना है कि कब परिवार और पार्टी एक होंगे और कब चौटाला परिवार का सदस्य हरियाणा का सीएम बनेगा. यदि बड़े चौटाला विचार करें तो हम भी सोचेंगे. चौटाला परिवार एक हो सकता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.