ETV Bharat / state

हरियाणा में नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमर्जी! प्रदेश सरकार ने जारी किया ये नया फरमान

author img

By

Published : Mar 28, 2023, 5:31 PM IST

Officers will not be able to leave their workplace without permission in Haryana
बिना अनुमति लिए अधिकारी नहीं छोड़ सकेंगे कार्यक्षेत्र

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सरकार एक्शन मोड में है. जिसके चलते अधिकारियों के लिए नया फरमान जारी किया गया है. अब फील्ड में काम कर रहे अधिकारी अपना कार्यक्षेत्र मनमर्जी से नहीं छोड़ सकेंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था और विधायकों की अधिकारियों को लेकर शिकायतों के बाद गंभीर होती नजर आ रही है. वहीं, अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में अधिकारियों के मामले को लेकर सरकार एक्शन मोड में है. हरियाणा सरकार ने किसी भी संवेदनशील स्थिति में जिले में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए तैनात सभी अधिकारियों, जैसे कि जिलाधिकारी, एसपी और उप मंडल अधिकारी शामिल है. उन्हें निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह बिना बताए अपना कार्यक्षेत्र ना छोड़ें.

सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक अधिकारी सिर्फ पूर्व स्वीकृत टूर के दौरान ही अपने जिले से बाहर आ जा सकेंगे. लेकिन यह भी तभी संभव होगा जब वे उनके स्थान पर कार्यभार देखने वाले अधिकारियों को इसकी पूर्व सूचना देंगे. प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, प्रदेश सरकार ने उत्तरदायित्वों में किसी भी प्रकार की कोताही को गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को फिर से इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: सिरसा जिला परिषद चेयरमैन कर्ण चौटाला ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, बारिश से बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग

साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि किसी भी चूक के मामले में दोषी अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. आपको जानकारी दे दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी अधिकारियों की लोगों की समस्याओं को सुनने के संबंध में ड्यूटी लगा चुके हैं. जिसके तहत अधिकारियों को हर रोज 2 घंटे लोगों की शिकायतें सुननी पड़ेगी. शिकायतों को सुनने का समय 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.