ETV Bharat / state

हरियाणा में बनेंगे 6 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट, सोनीपत में बनेंगे 2 नए पुलिस स्टेशन

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 29, 2023, 6:27 PM IST

Fast Track Court For Women Related Cases in Haryana हरियाणा में महिलाओं से संबंधित केसों के जल्द निपटारे के लिए नए फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाए जाएंगे. करीब 6 फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने का फैसला सरकार ने लिया है.

Fast Track Court For Women Related Cases in Haryana
हरियाणा में महिलाओं से संबंधित केसों के लिए नए फास्ट ट्रेक कोर्ट बनेंगे

चंडीगढ़: हरियाणा में महिलाओं से संबंधित अपराधों को जल्दी सुना जाए, इसके लिए सरकार ने 6 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने का फैसला किया है.फिलहाल जिन जिलों में पचास से ज्यादा मामले लंबित हैं. वहां पर फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए जाएंगे.

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि फरीदाबाद में दो, गुरुग्राम, पानीपत , सोनीपत तथा नूह जिला में 1-1 फास्ट ट्रैक कोर्ट को बनाए जाएंगे. महिलाओं के विरुद्ध अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस अकादमी में महिला जांच अधिकारियों के लिए नियमित तौर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. सभी जिलों के जांच अधिकारियों को इन्वेस्टिगेशन किट दी गई है. महिला सुरक्षा की डीआईजी नाजनीन भसीन ने बताया कि जिलों में डीएसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विभिन्न विभागों के सहयोग से 2 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत के गांव बरोटा और फरमाणा में दो नए पुलिस स्टेशनों बनाने की मंजूरी दी है. खरखौदा थाने के तहत आने वाले गांव महीपुर, फरमाणा, निजामपुरा माजरा, मौजमनगर, रिढाऊ, गोरड़ , बिधलाना, सिलाना गांव को नए प्रस्तावित फरमाणा थाने में शामिल किया गया है. इसी तरह खरखौदा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मंडोरा, मंडौरी, हलालपुर, तुर्कपुर, झिंझौली को बरोटा थाने में शामिल किया गया है. बरोटा में स्थापित होने वाला नया पुलिस स्टेशन लगभग 58,100 लोगों को सेवा प्रदान करेगा। जबकि फरमाणा पुलिस स्टेशन पर करीब 77,951 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा रहेगा।

नाबालिग को बंधक बनाकर दरिंदे ने 1 साल तक किया दुष्कर्म, बालिग होने पर धर्म परिवर्तन करा के रचाई शादी, फिर रिश्तेदारों से कराया गैंगरेप
बॉयफ्रेंड के कहने पर लड़की ने बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा, सहेलियों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, 'द केरल स्टोरी' से आया था आइडिया

रेवाड़ी में शादी समारोह में चोरी, लाखों के जेवरात और पौने दो लाख कैश ले उड़े चोर, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.