ETV Bharat / state

New Corona Advisory in Chandigarh: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी

author img

By

Published : Jun 14, 2022, 2:42 PM IST

New advisory issued in Chandigarh
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की नई एडवाइजरी जारी

कोरोना के बढ़ते केस के चलते स्वास्थ्य विभाग ने नई एडवाइजरी जारी (Corona's new advisory issued) की है. इस नई एडवाइजरी में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मास्क लगाने के निर्देश दिए हैं.

चंडीगढ़: कोरोना के मामले एक वक्त के लिए भले ही थमते नजर आए लेकिन ढिलाई बरते जाने से इसके मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि केंद्र और राज्य सरकार लगातार एडवाइजरी जारी कर लोगों को आगाह भी करती नजर आई. लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद लोगों ने मास्क पहनना लगभग बंद कर दिया. यहां तक कोविड के टीकों में भी कमी देखी गई. एक बार फिर चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड कोलेकर नई एडवाइजरी जारी की है.

चंडीगढ़ प्रशासन ने नई एडवाइजरी (Corona new advisory in chandigarh) कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जारी की है. एडवाइजरी के तहत चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी कर सभी लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की है. देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कोविड की नई एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य विभाग की जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि सार्वजिनक स्थानों पर कोविड एप का सख्ती से पालन करें. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जब भी घर से बाहर या सार्वजनिक स्थान पर जाएं तो अपने मुंह और नाक को ढक लें.

वहीं छींकते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या दुपट्टे से ढकने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जब भी छींक आए तो इस दौरान इस्तेमाल किए गए टिश्यू को बंद डिब्बे में फेंके. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों और बंद जगहों पर जाने से बचने की सलाह भी दी गई है. सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग (maintain the social distancing) का पालन करने को कहा गया है. बार-बार हाथ धोते रहने और साबुन और पानी के अलावा सेनिटाइजर से भी हाथ साफ करने को कहा गया है. अनावश्यक यात्रा से बचने की भी सलाह दी गई है. यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं, आपको बुखार, सांस लेने में दिक्कत आ रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह भी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.