ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के लोगों ने तोड़ा बीजेपी का गुरूर, AAP का ही बनेगा मेयर- मनीष सिसोदिया

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 12:09 PM IST

Manish Sisodiya in chandigarh

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों (Chandigarh Municipal Corporation Election Result) में आम आदमी पार्टी (AAP) सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है. वहीं सत्ता में रही बीजेपी को झटका लगा है तो कांग्रेस भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. चुनाव नतीजों के बाद जीत से गदगद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजे (Chandigarh Municipal Corporation Election Result) सबके सामने आ गए हैं. इन चुनावों में पहली बार निगम चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी (AAP in chandigarh) ने शानदार प्रदर्शन किया है और उसके सबसे ज्यादा 14 पार्षद जीतने में कामयाब हुए हैं. वहीं सत्ता में रही बीजेपी के 12 पार्षद जीतने में सफल हुए हैं जबकि कांग्रेस के 8 पार्षद ही जीत पाए हैं. जबकि एक पार्षद शिरोमणि अकाली दल की झोली में गया है.

चुनाव नतीजों के बाद जीत से गदगद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चंडीगढ़ में (Manish Sisodiya in chandigarh) प्रेसवार्ता कर कहा कि पंजाब के लोग आगामी चुनावों में आप को एक मौका देने के लिए दृढ़ हैं. पंजाब के लोगों ने आप को एक मौका देने का फैसला किया है क्योंकि वे कांग्रेस और अकाली दल से थक चुके हैं. उन्होंने कहा कि हर कोई आप के शासन के बारे में बात करता है क्योंकि पार्टी क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित करती है. सिसोदिया के अनुसार आप ने दिल्ली में अपने शासन मॉडल के साथ इतिहास लिखा क्योंकि देश भर के नेता दिल्ली के मॉडल के बारे में जानने के लिए केजरीवाल से संपर्क करते हैं. चंडीगढ़ में आज की जीत दिल्ली के शासन के मॉडल की सराहना करने का एक उदाहरण है.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर दिया बयान, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए जोड़-तोड़ में लगी सभी पार्टियां, जानिए क्या बन रहे समीकरण

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है, ईमानदारी की राजनीति करती है. विदेश से भी लोग अरविंद केजरीवाल का गवर्नेंस मॉडल देखने आते हैं. देश भर में इस मॉडल का विस्तार हो रहा है और चंडीगढ़ के नतीजे इसको साबित करते हैं. चंडीगढ़ में पहली ही बार में हमें जीत हासिल हुई जैसे दिल्ली में हुई थी. उन्होंने दावा किया कि चंडीगढ़ ने उनके हक में फैसला दिया है. इसलिए यहां उनका ही मेयर बनेगा. फिलहाल कांग्रेस से गठजोड़ को लेकर उन्होंने स्थिति स्पष्ट नहीं की है.

उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने केजरीवाल पर भरोसा किया है. धीरे-धीरे आगे की रणनीति तय की जाएगी. अब साफ है कि लोग विकास के लिए वोट देना चाहते हैं. इसलिए मैं औरों से भी अपील करना चाहता हूं कि वे आगे आएं, हमारा हाथ थामें और चंडीगढ़ को एक नया रूप दें. हम सभी पार्टियों के अच्छे लोगों का स्वागत करेंगे. बीजेपी की हार पर उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी का कॉन्फिडेंस चंडीगढ़ के लोगों ने तोड़ दिया है. पार्टी यहां बड़े गुरूर में थी, उस गुरूर को यहां के लोगों ने तोड़ दिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

Last Updated :Dec 28, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.